चेन्नई सुपर किंग्स के 5 ऐसे बल्लेबाज जो फ्रेंचाइजी को छठा खिताब जीतना के लिए आईपीएल 2025 में अहम भूमिका निभा सकते हैं. इनसे गेंदबाजों को भी बचकर रहना होगा. आइए देखें पूरी लिस्ट.
Slide Photos
Image
Caption
आईपीएल 2025 में रचिन रविंद्र अपने बल्ले से तहलका मचाने को तैयार हैं. पिछले कुछ समय से रचिन का बल्ला हर जगह कमाल कर चुका है. अब बारी आईपीएल की है. रचिन चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. ऐसे में उनसे बॉलर बचके ही रहना चाहेंगे.
Image
Caption
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 में एक अपने प्रदर्शन से आग लगा सकते हैं. पिछले सीजन में ऋतुराज ने 14 मैचों में 583 रन बनाए थे. वो आईपीएस 2024 में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर थे.
Image
Caption
चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ ऑलराउंडर शिवम दूबे आईपीएल में अपने लंबे- लंबे छक्के मारने के लिए फेमस हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी शिवम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. वही पिछले सीजन में सीएसके की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे.
Image
Caption
न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे पिछले सीजन में चोटिल होने की वजह से एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. मगर 2023 के सीजन में कॉनवे के बल्ले ने खूब रन बनाए थे. उन्होंने 2023 में 51.69 की औसत से 481 रन बनाए थे.
Image
Caption
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने दीपक हुड्डा पर दांव खेला था. वो चेन्नई के लिए इस सीजन कमाल करते हुए नजर आ सकते हैं. क्योंकि दीपक में बड़े शॉट खेलने की काबिलियत हैं. वही दीपक का घरेलू सीजन भी काफी अच्छा रहा है. इसलिए हुड्डा से गेंदबाजों को संभल कर रहना होगा.