खिलाड़ियों की जिंदगी में फिटनेस बहुत जरूरी होता है और इसके लिए सही डाइट लेना महत्वपूर्ण है. कई खिलाड़ी तो इसके लिए पूरी तरह से अपनी डाइट ही बदल लेते हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) अब पूरी तरह से वीगन हो चुके हैं. कई और खिलाड़ी भी हैं जो खाने-पीने में काफी परहेज करते हैं. आज जानते हैं ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में जो फिटनेस के लिए नॉनवेज छोड़ चुके हैं. इस लिस्ट में कई टॉप के खिलाड़ी शुमार हैं.
Slide Photos
Image
Caption
विराट कोहली पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं और एक वक्त में उन्हें नॉनवेज खाना काफी पसंद था. हालांकि, अब अपनी फिटनेस के लिए वह पूरी तरह से वीगन डाइट फॉलो करते हैं. कोहली की फिटनेस इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में बेहतरीन मानी जाती है.
Image
Caption
महेंद्र सिंह धोनी भी चिकन के काफी शौकीन हैं, लेकिन फिटनेस और शारीरिक जरूरतों को देखते हुए अब वह वेजिटेरियन डाइट फॉलो कर रहे हैं. धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन अभी वह आईपीएल में खेलते दिख रहे हैं. इस साल कयास लगाया जा रहा है कि वह आईपीएल से भी संन्यास ले सकते हैं.
Image
Caption
शिखर धवन भी पहले काफी नॉनवेज खाना पसंद करते थे, लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने वेजिटेरियन होने का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि साल 2018 से वह नॉनवेज खाना पूरी तरह से बंद कर चुके हैं. उनका झुकाव आध्यात्मिकता की ओर हो गया है और शाकाहार अपनाने से उनकी मेंटल हेल्थ पहले से बेहतर हुई है.
Image
Caption
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी नॉनवेज से दूर रहते हैं. वह किसी भी तरह के मीट और फिश का सेवन नहीं करते हैं. हालांकि, प्रोटीन की जरूरतों को पूरा करने के लिए वह अंडे खाते हैं. रोहित शर्मा ने इंटरव्यू में बताया कि शाकाहारी खाना उन्हें काफी पसंद है और उसमें भी घर का बना खाना ही वह ज्यादा पसंद करते हैं.
Image
Caption
टीम इंडिया के भरोसेमंद टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा नॉनवेज से दूर रहते हैं. वह वेजिटेरियन डाइट फॉलो करते हैं और इसके अलावा वह जीवन में काफी धार्मिक भी हैं. पुजारा कई तरह के धार्मिक और आध्यात्मिक संगठनों से भी जुड़े हुए हैं.
Image
Caption
टीम इंडिया से बाहर चल रहे मनीष पांडेय वेजिटेरियन डाइट पर हैं. पांडेय का कहना है कि अब वेज खाने में भी पोषण के पर्याप्त विकल्प हैं और इससे उनकी फिटनेस पर किसी तरह का असर नहीं पड़ता है.
Short Title
नॉनवेज के भयंकर शौकीन ये क्रिकेटर बन गए वेजिटेरियन