चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल में अबतक 5 ट्रॉफी जीत चुकी है. इस सीजन में एक बार फिर सीएसके की नजर खिताब पर होगी. जिसमें ये 5 खिलाड़ी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. आइए जानें इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं.
Slide Photos
Image
Caption
न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रचिन रविंद्र पर सबकी नजर आईपीएल 2025 में रहने वाली है. उनको मेगा ऑक्शन में सीएसके ने अपनी टीम में शामिल किया है. हाल ही में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में रचिन ने बल्ले और गेंद दोनों से ही धमाल मचाया था. ऐसे में वो दूसरे टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.
Image
Caption
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर आईपीएल में बल्ले से तूफान लाने की तैयारी में होंगे. ऋतुराज का बल्ला इस सीजन बोला है. ऐसे में उनसे हर टीम को बच के रहना होगा. घरेलू क्रिकेट में भी ऋतुराज गायकवाड़ ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.
Image
Caption
स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस समय कमाल के फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उनकी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग विपक्षी टीम के लिए काल बन सकती है. ऐसे में इस खिलाड़ी से सबको सावधान रहना होगा.
Image
Caption
श्रीलंका के खतरनाक तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को सीएसके ने रिटेन किया था. उनकी यॉर्कर से कई बल्लेबाजों को डर लगता है. वही पिछले सीजन में पथिराना कमाल का प्रदर्शन भी किया था. उन्होंने सिर्फ 6 मैच में ही 13 विकेट झटक लिए थे.
Image
Caption
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अपने पुराने खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन पर दांव खेला था. वो पिछले 2 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे. जहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. सीएसके में आने के बाद हर टीम अश्विन से सावधान रहेगी.