Mumbai T20 League Auction: मुंबई टी20 लीग ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी स्टार खिलाड़ियो को खरीदने में रेस में लगी हुई है. जिसमें आयुष म्हात्रे और अंगकृष रघुवंशी का काफी अच्छा फायदा हुआ है. आइए जानें कौन से खिलाड़ी को सबसे ज्यादा पैसे मिले हैं.
Slide Photos
Image
Caption
आईपीएल 2025 में अपने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले आयुष म्हात्रे और अंगकृष रघुवंशी पर मुंबई टी20 लीग के ऑक्शन में जमकर पैसे बरसे हैं. वही बस कंडक्टर के बेटे ने पैसों के मामले में इन दोनों खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है.
Image
Caption
अंगकृष रघुवंशी आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए धमाल मचा रहे हैं. अंगकृष रघुवंशी को मुंबई टी20 लीग के ऑक्शन में सोबो मुंबई फाल्कन्स ने 14 लाख में खरीदा है. वो श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे.
Image
Caption
चेन्नई सुपर किंग्स के 17 वर्षीय बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने आईपीएल 2025 में अपने खेल से सबका दिल जीत लिया है. इसका फायदा आयुष को मुंबई टी20 लीग के ऑक्शन में मिला है. आयुष म्हात्रे टी20 मुंबई लीग में सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में खेलेंगे. उनको ऑक्शन में 14.75 लाख रुपये की अच्छी खासी कीमत मिली है.
Image
Caption
आईपीएल 2025 में मुशीर खान को पंजाब किंग्स ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. लेकिन उनको अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है. इसके बावजूद मुंबई टी20 लीग में उनपर पैसों की बारिश हुई है. मुशीर खान को एआरसीएस अंधेरी ने 15 लाख रुपये में खरीदा है.
Image
Caption
मुंबई टी20 लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी अथर्व अंकोलेकर बन गए हैं. उनको ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स ने 16.25 लाख रुपये में खरीदा है. इस टीम के आइकन खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर है.