विराट कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इसी मैच में प्रवीण कुमार और अभिनव मुकुंद को भी डेब्यू कैप मिली थी. आइए जानें ये दोनों खिलाड़ी अब क्या कर रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर फैंस को हैरान कर दिया. कोहली ने 14 साल के अपने टेस्ट करियर में कई यादगार पारियां खेली. जिसे फैंस हमेशा याद रखेंगे. वही विराट के साथ भारत के 2 और खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था. आइए जानें आज वो कहां है.
Image
Caption
विराट कोहली ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ केंसिंग्टन ओवल में टेस्ट डेब्यू किया था. उनको महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट कैप सौपी थी. उनके साथ प्रवीण कुमार और अभिनव मुकुंद ने भी डेब्यू किया था.
Image
Caption
आपको बता दें कि विराट कोहली शुद्ध शाकाहारी हैं और वो मांस-मछली से दूर ही रहते हैं. लेकिन विराट मॉक चिकन के दीवाने हैं. जी हां, विराट इस स्वादिष्ट डिश का खाना पसंद करते हैं. लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि शाकाहारी होने के बाद वो मॉक चिकन कैसे खा लेते हैं.
Image
Caption
प्रवीण कुमार ने भारत के लिए सिर्फ 6 टेस्ट मैच खेले हैं. वही उनके नाम 68 वनडे और 10 टी20 मैच भी है. प्रवीण ने साल 2018 में तीनों प्रारुप से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इस समय प्रवीण कुमार उत्तर प्रदेश टीम के मुख्य चयनकर्ता है.
Image
Caption
अभिनव मुकुंद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था. जिसके बाद उनको 6 मैच में खेलने का मौका मिला. अभिनव ने आखिरी टेस्ट मैच 2015 में खेला था. वो अब मैच की कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं. हालांकि अभिनव मुकुंद ने अभी संन्यास का ऐलान नहीं किया है.