आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी से लेकर आयुष म्हात्रे जैसे युवा खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं. वही इस सीजन कई दिग्गज बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहा है. इन युवा खिलाड़ियों ने अपना खेलकर दिखाकर फैंस को बता चुके हैं कि अब उनका समय आ चुका है.
Slide Photos
Image
Caption
आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी अपना कमाल दिखा रहे हैं. वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने युसूफ पठान का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. 14 साल के वैभव ऐसा क्रिकेट खेल रहे हैं कि उनके आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज फेल हो गए हैं.
Image
Caption
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 17 साल के आयुष म्हात्रे पर किसी भी टीम ने दांव नहीं खेला.मगर अचानक आयुष की किस्मत चमकी और उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल कर लिया गया. जो चोटिल होने की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. आयुष ने पहले मैच से ही इस लीग में अपनी छाप छोड़ दी. वही रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु के खिलाफ उनकी 94 रनों की पारी बताती है कि उनमें कितना दमखम है.
Image
Caption
23 साल के प्रियांश आर्या को पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिला. उनको ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ के भारी भरकम कीमत देकर अपने साथ जोड़ा. प्रियांश ने सीएसके के खिलाफ 39 गेंदों पर शतक जड़कर सबका ध्यान अपनी खींचा. मगर इससे पहले वो दिल्ली प्रीमियर लीग में 1 ओवर में 6 छक्के लगाकर सबको हैरान कर चुके थे. इस सीजन में अबतक प्रियांश 349 रन बना चुके हैं.
Image
Caption
यूपी के 20 वर्षीय विपराज निगम पर दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में 50 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया. वही लखनऊ के खिलाफ सीजन के पहले ही मैच में विपराज को डेब्यू करने का मौका भी मिल गया. जिसमें उन्होंने अपनी छाप छोड़ दी. विपराज ने इस मैच में 1 विकेट लिए और 15 गेंदों में 39 रन बनाए. जिसकी वजह से दिल्ली हारा हुआ मैच 1 विकेट से जीत गई. विपराज आईपीएल 2025 में अबतक 9 विकेट और 104 रन बना चुके हैं.
Image
Caption
सनराइडर्स हैदराबाद ने इस सीजन में 23 साल के अनिकेत वर्मा को खोजकर लाए हैं. मध्य प्रदेश लीग में धमाल मचाकर अनिकेत ने हैदराबाद का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. जिसका असर ये हुआ कि ऑक्शन में एसआरएच ने अनिकेत को 30 लाख रुपये में खरीद लिया. निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले अनिकेत ने इस सीजन कई लंबे-लंबे सिक्स लगाए. आईपीएल 2025 में अनिकेत 10 मैच में 193 रन बना चुके हैं. वही इस बीच उन्होंने 16 छक्के भी लगाए हैं.