डीएनए हिंदी: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship Final) 2023 के फाइनल में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. लंदन के द ओवल में खेले जा रहे खिताबी मुकाबले में कंगारुओं को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. इसके बाद डेविड वार्नर का साथ देने के लिए मार्नस लाबुशेन क्रीज पर आए. सिराज ने लाबुशेन को भी काफी परेशान किया. ऑस्ट्रेलिया ने चाय के समय तक 23 ओवर में 72 रन बना लिए हैं और उनके दो बल्लेबाज पवेलियन लौटे हैं. 

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, शार्दुल ठाकुर ने डेविड वार्नर को अर्धशतक से पहले किया आउट

सिराज हरी घास पर सुबह से ही बल्लेबाजों को परेशान कर रहे थे. पहले उन्होंने डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा को परेशान किया और साझेदारी तोड़ी और फिर नए बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को भी चोट पहुंचाई. पारी के 8वें ओवर की पहली ही गेंद पर सिराज की आग उगलती गेंद लाबुशेन के अंगुठे पर जा लगी. इसके बाद कंगारु बल्लेबाज चोट से छटपटाने लगे. हालांकि कुछ देर बाद ही वे बल्लेबाजी के लिए तैयार हो गए. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

इससे पहले सिराज ने उस्मान ख्वाजा को एक शानदार गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई थी. उन्होंने पहले ओवर में ख्वाजा को एक भी रन बनाने का मौका नहीं दिया. दूसरे ओवर में भी वह लगातार ख्वाजा को परेशान कर रहे थे. पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर आखिरकार ख्वाजा अपना नियंत्रंण खो बैथे. ऑफ स्टंप से बाहर जा रही गेंद पर उन्होंने बल्ला अड़ाने की कोशिश की लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और जाके श्रीकर भरत के दस्तानों में समा गई.

ये भी पढ़ें: आईपीएल के स्टार इंटरनेशनल क्रिकेट में फेल, न बल्ले से निकला रन और न फिरकी आई काम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
wtc final india vs australia mohammed siraj hits marnus labuschagne thumb rohit sharma virat kohli
Short Title
Mohammed Siraj ने लाबुशेन को किया चोटिल, बल्ला फेंक छटपटाने लगा कंगारू बल्लेबाज,
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
wtc final india vs australia mohammed siraj hits marnus labuschagne thumb rohit sharma virat kohli
Caption

wtc final india vs australia mohammed siraj hits marnus labuschagne thumb rohit sharma virat kohli

Date updated
Date published
Home Title

सिराज की खतरनाक गेंद, छूट गया बल्ला,  छटपटाने लगा कंगारू बल्लेबाज, देखें वीडियो