डीएनए हिंदी: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अपनी टीम से ज्यादा ICC के नियम में की लग रही है. इसलिए तो भारतीय कप्तान आईसीसी को फाइनल मुकाबले के लिए नियम में बदलाव करने की सलाह दे रहे हैं. रोहित शर्मा को हालांकि यह अहसास जरूर हो गया कि आईपीएल जैसे चमाचम क्रिकेट में खेलने के बाद परंपरागत टेस्ट क्रिकेट का कोई खिताब जीतना आसान नहीं है. इसिलिए उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले 20-25 दिन के अभ्यास करने की मांग की. रोहित शर्मा  लगातार दूसरी हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बेस्ट आफ थ्री फाइनल्स और अगली बार फाइनल में पहुंचने पर कम से कम 20 से 25 दिन की तैयारी की मांग की है. भारत को आस्ट्रेलिया ने ओवल पर खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में 209 रन से हरा दिया. 

ये भी पढ़ें: Team India की वो पांच गलतियां, जिसकी वजह से लगातार दूसरी बार गंवानी पड़ी WTC की ट्रॉफी

भारतीय टीम 2013 के बाद से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीत सकी है. दो साल पहले इंग्लैंड में ही डब्ल्यूटीसी फाइनल में उसे न्यूजीलैंड ने हराया था. तत्कालीन कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने भी बेस्ट आफ थ्री फाइनल्स की वकालत की थी. रोहित ने कहा, "मैं भी बेस्ट आफ थ्री फाइनल्स के पक्ष में हूं लेकिन क्या उसके लिये समय है. इस तरह के बड़े मैच में दोनों टीमों को उचित मौके मिलने चाहिए. तीन मैचों की सीरीज बेहतर होगी लेकिन उसके लिये विंडो तलाशनी होगी." उन्होंने कहा, "लेकिन मैं ऐसा चाहूंगा. दो साल की मेहनत के बाद आपको बस एक ही मौका मिलता है. टेस्ट क्रिकेट की लय अचानक हासिल नहीं की जा सकती. अगले चक्र में अगर संभव हो तो बेस्ट आफ थ्री फाइनल्स ही होना चाहिये.’’ 

पैट कमिंस को इस फॉर्मेट से कोई नाराजगी नहीं

वहीं आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "मैं इस फॉर्मेट से खुश हूं. आप 50 मैच की सीरीज खेल लीजिये लेकिन ओलंपिक में स्वर्ण जीतने के लिये एक ही रेस दौड़नी होती है. यही वही खेल है." भारतीय टीम के अधिकांश खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त थे जिससे उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी का समय नहीं मिला. रोहित ने कहा, "इस तरह के फाइनल के लिये 20 से 25 दिन की तैयारी चाहिये. पिछली बार इंग्लैंड में हमने यही किया था और नतीजा आपने देखा. हम 2-1 से आगे थे जब आखिरी मैच स्थगित हुआ था. उन्होंने कहा , "टेस्ट क्रिकेट में काफी अनुशासन की जरूरत होती है. 

यह भी पढ़ें: WTC Final: भारत जीते या ऑस्ट्रेलिया इतिहास बनना तय, जीतने वाली टीम रच देगी इतिहास 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
wtc final ind vs aus rohit sharma reacts on best of three for world test championship final
Short Title
नहीं जीत पाए WTC 2023 का फाइनल तो Rohit Sharma ने ICC को ही दे दी सलाह, नियम बद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
wtc final ind vs aus rohit sharma reacts on best of three for world test championship final
Caption

wtc final ind vs aus rohit sharma reacts on best of three for world test championship final

Date updated
Date published
Home Title

नहीं जीत पाए WTC 2023 का फाइनल तो Rohit Sharma ने ICC को ही दे दी सलाह, नियम बदलने की अपील