वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टेम्बा बावुमा की कप्तानी में अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 से 15 जून तक फाइनल मुकाबला खेलेगी. आज ही यानी 13 मई को ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान किया है. ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस संभाल रहे हैं. दोनों टीमें के कई खिलाड़ी आईपीएल 2025 में टीमों का हिस्सा हैं. अब देखना ये दिलचस्प है कि क्या प्लेयर्स आईपीएल के लिए भारत आएंगे या नहीं. 

WTC फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, एडन मार्करम, कगीसो रबाडा, केशव महाराज, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश, काइल वेरिन, सेनुरन मुथुसामी और डेन पैटर्सन.

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, स्कॉट बोलैंड, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और बीयू वेबस्टर. 

ट्रेवलिंग रिजर्व- ब्रेंडन डोगेट

कब और कहां होगा WTC Final?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 जून से 15 जून तक खेला जाएगा. ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होना है, जो इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में आयोजित होगा. 

साउथ अफ्रीका के कई खिलाड़ी आईपीएल 2025 का हिस्सा

साउथ अफ्रीका ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल 2025 में फ्रेंचाइजियों का हिस्सा है. एडन मार्करन एलएसजी टीम का हिस्सा हैं. मार्को जानसन पंजाब किंग्स, कगिसो रबाडा गुजरात टाइटंस, लुंगी एनगिडी आरसीबी, रियान रिकल्टन और बॉशिन बॉश मुंबई इंडियंस और ट्रिस्टन स्टब्स दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
wtc final 2025 squad south Africa cricket board announced 15 member team for world test championship final 2025 temba bavuma aiden markram
Short Title
ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका ने भी किया टीम का ऐलान, चुनी 15 सदस्यीय टीम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
WTC Final 2025 Squad
Caption

WTC Final 2025 Squad 

Date updated
Date published
Home Title

ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका ने भी किया टीम का ऐलान, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए चुनी 15 सदस्यीय टीम

Word Count
323
Author Type
Author
SNIPS Summary
WTC Final 2025 Squad: ऑस्ट्रेलिया के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका ने भी टीम का ऐलान कर दिया है. इन 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है.