डीएनए हिंदी: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2023) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच इंग्लैंड के ओवल से पिच की पहली तस्वीरें सामने आई हैं जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन की भरमार आ गई है. जिस पिच की तस्वीर शेयर की गई है उस पर हल्की घास भी दिख रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस आधार पर अपनी प्लेइंग 11 बता रहे हैं. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. भारत की स्पिन जोड़ी आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को खेलते देखा जा सकता है.
पिच पर नजर आ रही है घास
ओवल की पिच की पहली तस्वीर सामने आई है उसमें हल्की घास दिख रही है. क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने अपने ट्विटर हैंडल प तस्वीर शेयर की है. इस पिच के आधार पर प्लेइंग 11 के सुझाव मांगे और उसके बाद तो यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ ही आ गई.
Two days to go for the #WTCFinal and this is how the pitch looks like 🔎
— DK (@DineshKarthik) June 5, 2023
What is your playing XI gonna be? 🧐 pic.twitter.com/wLyYHr4vcy
यह भी पढें: WTC Final 2023: अश्विन और अक्षर पटेल में से किसे मिलेगा मौका, जानें कैसी है दोनों टीमों की फाइनल स्क्वॉड
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मंगलवार को घास की छटाई की जा सकती है. इसके बावजूद भी ऐसा लग रहा है कि भारत अश्विन और जडेजा दोनों के साथ ही उतरेगा.
Rohit, Gill, Pujara, Kohli, Rahane, Jadeja, Bharat, Ashwin, Umesh, Shami, Siraj.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 5, 2023
यह भी पढ़ें: Ind vs Aus: इस खिलाड़ी ने लगाया शतक तो नहीं हारेगी टीम इंडिया, पढ़ें क्यों दावे से कही जा रही ये बात
एक यूजर ने घास देखकर कहा कि इसे पिच के बजाय हरा-भरा बगीचा कहना चाहिए.
Isko cricket pitch kyu bolty ho, green garden declare kr do.
— Vipin Tiwari (@vipintiwari952) June 6, 2023
कुछ यूजर्स ने दिनेश कार्तिक की कमेंट्री पर सवाल किए और एक ने तो कह दिया कि अब उन्हें मैदान पर लौटने की उम्मीद छोड़कर पूरी तरह से कमेंट्री में ही बिजी रहना चाहिए.
Please stick to commentary. I like it more. 🙂
— Rahul (@rahulenlightens) June 6, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
WTC: ओवल की पिच की तस्वीर आई सामने, सोशल मीडिया यूजर्स में प्लेइंग 11 को लेकर मचा बवाल