डीएनए हिंदी: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में पहले दिन स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और ट्रेविस हेड (Travis Head) ने भारतीय गेंदबाजों की खूब खबर ली. दोनों ने पहले दिन अटूट 251 रन की साझेदारी की. स्टीव स्मिथ पहले दिन 95 रन बनाकर नाबाद थे और दूसरे दिन अपना शतक पूरा कर लिया. यह उनके टेस्ट करियर का 31वां शतक था जबकि भारत के खिलाफ 9वां. वह भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एक्टिव खिलाड़ी बन गए. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के 8 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ डाला. लेकिन ओवरऑल रिकॉर्ड पर नजर डाले तो स्मिथ कोहली के आसपास भी नहीं फटकते हैं. कोहली के शतकों की संख्या इंटरनेशनल क्रिकेट में 75 है तो स्मिथ के सिर्फ 43, जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ बराबरी पर खड़े हैं.
ये भी पढ़ें: भगवान तो भगवान हैं, Virat Kohli को पछाड़ने के बाद भी इस मामले में सचिन तक नहीं पहुंच पा रहे स्मिथ
आपको बता दें कि दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और 95 रन के भीतर ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों को आउट किया. ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 327 रन से की. गुरुवार को द ओवल पर अच्छी धूप के बीच ट्रेविस हेड ने 174 गेंद में 163 जबकि स्मिथ ने 268 गेंद में 121 रन की पारी खेली. आज 95 रन से आगे खेलने उतरे स्मिथ ने मोहम्मद सिराज के दिन के पहले ओवर में लगातार दो चौकों के साथ इंग्लैंड में अपना सातवां और इस वेन्यू पर तीसरा शतक पूरा किया. स्मिथ हालांकि उछाल लेती गेंदों के खिलाफ आसानी से खेले लेकिन हेड असहज दिखे. दिन के छठे ओवर में सिराज की शॉर्ट गेंद को लेड साइड की ओर खेलने की कोशिश में हेड विकेटकीपर श्रीकर भरत को कैच देकर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके और एक छक्का लगाया। कैमरन ग्रीन भी अधिक देर नहीं टिक सके और शमी की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में दूसरी स्लिप में शुभमन गिल के हाथों लपके गए. स्मिथ भी इसके बाद शार्दुल ठाकुर की ऑफ साइड से बाहर की गेंद को विकेटों पर खेलकर पवेलियन लौट गए.
स्मिथ के यह टेस्ट करियर का 43वां शतक है. अपने 97 टेस्ट मैचों की 170 पारियों स्मिथ ने 31 शतक लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 दोहरा शतक भी जड़ा है. विराट कोहली ने 109 टेस्ट मैचों की 183 पारियों में 28 शतक लगाए हैं. वनडे में वह 46 शतक लगा चुके हैं तो टी20 में भी उनका एक शतक है. इस तरह कोहली के अंतरराष्ट्रीय शतकों की संख्या 75 होती है. स्मिथ ने वनडे में सिर्फ 12 शतक लगाए हैं तो टी20 में एक भी शतक नहीं है. इस तरह उनके कुल शतकों की संख्या 43 होती है तो विराट कोहली से 32 शतक पीछे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Steve Smith ने जड़ा टेस्ट करियर का 31वां शतक लेकिन Virat Kohli के आसपास भी नहीं फटकते