महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच गुरुवार 13 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें हरमनप्रीत कौर और एश्ले गार्डनर आमने-सामने होने वाली हैं. मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मैच में ही गुजरात जायट्ंस को मात दी थी.
डब्ल्यूपीएल 2025 में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए हैं. मुंबई इंडियंस को दोनों ही मैच में जीत मिली है. वही गुजरात जायंट्स को हार का मुंह देखना पड़ा है. आइए जानें ब्रेबोर्न स्टेडियम में पिच रिपोर्ट कैसी होगी और यहां बल्लेबाज या गेंदबाज किसे फायदा मिलेगा.
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
मुंबई की ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है. इस सीजन अबतक यहां खेला गया हर मुकाबला हाई-स्कोरिंग रहा है. इस मैदान पर डब्ल्यूपीएल 2025 में पिछला मुकाबला एमआई और आरसीबी के बीच खेला गया था.
जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही थी. इस मैदान पर अबतक पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. ब्रेबोर्न स्टेडियम में तेज गेंदबाज और स्पिन दोनों ही महंगे साबित हो रहे हैं. मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के मैच में दोनों ही कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.
किसका पलड़ा रहा है भारी
महिला प्रीमियर लीग में अबतक मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच 5 मैच खेले गए हैं. जिसमें गुजरात जायंट्स को 3 मैच में जीत मिली है. वही मुंबई इंडियंस को 2 बार जीत दर्ज कर चुकी है.
WPL 2025 के सीजन में मुंबई इंडियंस को दोनो ही मैच में जीत मिली है. वही इसके पहले खेले गए हर मैच में गुजरात की टीम को जीत मिली थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

डब्ल्यूपीएल 2025, मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स पिच रिपोर्ट (GG-W vs MI-W)
MI-W vs GG-W Pitch Report: मुंबई और गुजरात के मैच में क्या पार होगा 200 रनों का आंकड़ा, जानें कैसी है ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच