डीएनए हिंदी: जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वर्ल्डकप 2023 क्वालीफायर्स (World Cup Qualifiers 2023) में नीदरलैंड्स के गेंदबाज लोगान वान बीक (Logan Van Beek) का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. वेस्टइंडीज को खिलाफ सुपर ओवर (Super Over) में वान बीक ने जो किया वो हैरान करने वाला प्रदर्शन था. अब श्रीलंका (Sri Lanka vs Netherlands) के खिलाफ उनकी गेंदबाजी ने एशियन चैंपियंस की हालत खराब कर दी है. श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एशियन चैंपियंस ने 67 रन के स्कोर पर अपनी आधी टीम गंवा दी है. 100 के भीतर टीम को 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. लोगान वान बीक ने अभी तक 7 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 3 विकेट चटका दिए हैं. इनकी धार के सामने श्रीलंका का टॉप ऑर्डर ध्वस्त हो गया है और अब पुछल्ले बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जब इस क्रिकेटर ने लीक किया था अपनी ही पत्नी का प्राइवेट वीडियो, जानिए किस बात का लिया था बदला
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया. इस मुकाबले में श्रीलंका ने सोची भी नहीं होगी कि पहली गेंद पर ही उन्हें झटका लग गया. पथुम निशांका को वान बीक ने पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस 10 रन बनाकर आउट हो गए. दिमुथ करुणारत्ने ने एक छोर संभालकर रखा लेकिन सदीरा समरविक्रमा और चरित असलंका को वान बीक ने आउट कर टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. 34 के स्कोर पर श्रीलंका ने अपने 4 विकेट गंवा दिए.
100 के भीतर श्रीलंका ने गंवा दिए 6 विकेट
दिमुथ करुणारत्ने भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए और 33 रन बनाकर आउट हो गए. धनंजय डीसिल्वा ने मोर्चा संभाला और एक छोर से रन बनाते रहे. दूसरे छोर से विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी थी और कप्तान दासुन शनाका भी 5 रन बनाकर आउट हो गए. वनिंदु हसरंगा ने 20 रन बनाकर डिसिल्वा का साथ निभाया लेकिन वह भी चलते बने. 131 के स्कोर तक श्रीलंका ने 7 विकेट गंवा दिए हैं. इस मुकाबले में अगर श्रीलंका हार गई तो उनके अगले दौर में पहुंचने उम्मीदें कम हो जाएंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
श्रीलंका के टॉप ऑर्डर्स को नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने किया ध्वस्त, 67 रन पर ही आधी टीम को भेज दिया पवेलियन