डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 (World Cup Qualifier 2023) में जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को हरा दिया है. इस हार के साथ वेस्टइंडीज के लिए अब वर्ल्ड कप का टिकट पक्का करना काफी मुश्किल होता दिख रहा है. क्वालिफायर में जिम्बाब्वे की यह लगातार तीसरी जीत है और एक और जीत के साथ टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें वर्ल्ड कप में नवें और दसवें स्थान के लिए क्वालिफाई कर लेंगी. सिकंदर रजा ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 68 रनों की पारी खेली और टीम की जीत तय कर दी.
टीम की जीत में चमके सिकंदर रजा
वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 में एक बार फिर सिकंदर रजा ने शानदार प्रदर्शन किया. जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 269 रनों का लक्ष्य दिया था. वेस्टइंडीज की पूरी टीम 233 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और क्वालिफायर में जिम्बाब्वे ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. टीम की जीत में एक बार फिर सिकंदर रजा ने शानदार प्रदर्शन किया और ऑलराउंड खेल दिखाया. रजा ने 68 रनों की पारी खेली और दो विकेट भी लिए. रजा ने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए. मुकाबले में रेयान बर्ल ने भी अर्धशतक जड़ा.
यह भी पढ़ें: एम्सटर्डम में Suresh Raina ने क्यों खोला रेस्टोरेंट? Virat Kohli ने उनसे कौनसा किया वादा, जानें पूरी कहानी
जिम्माब्वे की लगातार तीसरी जीत
जिम्बाब्वे ने विश्व कप क्वालीफायर्स में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है और अब फाइनल में पहुंचने के एक कदम करीब पहुंच गई है. टीम ने अपने पहले मैच में नेपाल को 8 विकेट से हराया था. इसके बाद नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हराया था. अब वेस्टइंडीज पर 35 रनों से जीत दर्ज की है. क्वालिफायर्स में दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें आगे जाएंगी जिसके बाद टॉप 2 में रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल होगा. फाइनल जीतने वाली टीम नौवें स्थान के लिए क्वालिफाई करेगी और हारने वाली टीम 10वें स्थान पर क्वालिफाई करेगी. हार के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी काफी निराश दिख रहे थे.
यह भी पढ़ें: Saff Cup: भारत ने नेपाल को 2-0 से हरा सेमीफाइनल में बनाई जगह, सुनील छेत्री और महेश सिंह ने दागे गोल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जिम्बाब्वे का बड़ा उलटफेर, वेस्टइंडीज को 35 रनों से हराकर वर्ल्ड कप का टिकट पक्का करने के करीब पहुंची