डीएनए हिंदी: दो बार की विश्व चैंपियन (ICC Cricket World Cup Champions) वेस्टइंडीज की टीम भारत में होने वाले वर्ल्डकप (ODI Cricket World Cup) से बाहर हो सकती है. सोमवार को खेले गए एक मुकाबले में नीदरलैंड्स ने वेस्टइंडीज (West Indies vs Netherlands) को सुपर ओवर में हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 374 रन बनाए. 375 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स ने भी 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 374 रन बना दिए. इसके बाद सुपर ओवर (Super Over) का खेल हुआ जहां, नीदरलैंड्स ने 30 रन बनाए. वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 8 रन बना सकी और मुकाबला हार गई. इस हार के साथ कैरेबियन टीम पर वर्ल्डकप 2023 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. वह 4 मैचों में 4 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है. आपको बता दें कि भारत में इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप के लिए यहां से सिर्फ दो ही टीम क्वालीफाई कर सकती हैं. 

ये भी पढ़ें: भारत के नाम सबसे ज्यादा एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड, जानें पड़ोसी देश पाकिस्तान का हाल

नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट इडवर्ड्स ने टॉस जीता और पहले वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी और 100 रन तक टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया. चार्ल्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 54 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद शमार ब्रुक ने मोर्चा संभाला और टीम को 150 के पार पहुंचाया. ब्रुक और किंग एक के बाद एक आउट हुए. किंग ने 81 गेंदों में 76 रन की पारी खेली. शाई होप और निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज को बड़े स्कोर की ओर पहुंचाने में मदद की. होप 47 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन पूरन जमे रहे और अपना शतक पूरा किया. उन्होंने सिर्फ 65 गेंदों में 104 रन ठोक किए. आखिरी ओवरों में कीमो पॉल ने 25 गेंदों में 46 रन बनाकर टीम को 370 के पार पहुंचा दिया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

375 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत भी अच्छी रही. दोनों ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की. दोनों को रॉस्टन चेज ने पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद वेस्ले बरेसी और बास डे लीड ने भी टीम के लिए योगदान दिया. तेजा निडामानुरू और कप्तान स्कॉट इडवर्ड्स ने नीदरलैंड्स की उम्मीदें जगाई. दोनों के बीच 143 रन की साझेदारी ने गेम ही पलट दिया. हालांकि दोनों के आउट होने के बाद एक बार फिर वेस्टइंडीज मैच पर हावी हो गई. इडवर्ड्स ने 47 गेंदों में 67 रन की पारी खेली तो तेजा ने 76 गेंदों में 111 रन बनाए. आखिरी 3 ओवर में नीदरलैंड्स को जीत के लिए 42 रन की जरूरत थी. टेलएंडर्स बल्लेबाजों ने हार नहीं मानी और टीम को स्कोर लेवल तक पहुंचा दिया. 

सुपर ओवर से हुआ मैच का फैसला

सुपर ओवर में नीदरलैंड्स की ओर से वान विक बल्लेबाजी करने आए, जिन्होंने जैसन होल्डर की पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया. दूसरी गेंद पर उन्होंने शानदार छक्का लगाया. तीसरी गेंद पर वान विक ने एक और जबरदस्त चौका जड़ा. चौथी गेंद पर भी एक छक्का आया. पांचवीं गेंद पर एक और छक्का आया और छठी गेंद पर चौके के साथ ओवर समाप्त हुआ. नीदरलैंड्स ने सुपर ओवर में 30 रन बना डाले और वेस्टइंडीज के सामने 31 रन का लक्ष्य रखा गया. वेस्टइंडीज की ओर से जॉनसन चार्स और शाई होप बल्लेबाजी करने आए. दोनों बल्लेबाज आउट हो गए और होल्डर के आउट होते ही वेस्टइंडीज सिर्फ 8 रन पर सिमट गई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
World Cup Qualifiers 2023 wi vs ned nicholas pooran hundred did help west indies to win against netherlands
Short Title
वनडे वर्ल्डकप से बाहर होगी वेस्टइंडीज? नीदरलैंड्स के खिलाफ 374 का लक्ष्य भी नहीं
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
World Cup Qualifiers 2023 wi vs ned nicholas pooran hundred did help west indies to win against netherlands
Caption

World Cup Qualifiers 2023 wi vs ned nicholas pooran hundred did help west indies to win against netherlands

Date updated
Date published
Home Title

वनडे वर्ल्डकप से बाहर होगी वेस्टइंडीज? नीदरलैंड्स के खिलाफ 374 का लक्ष्य भी नहीं कर पाई डिफेंड