डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज (IND vs WI Test 2023) के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने दूसरे दिन ही अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार शुरुआत दी और 200 से अधिक रन की साझेदारी कर डाली. जायसवाल ने इस मैच में अपना शतक पूरा किया. वह डेब्यू मैच में वेस्टइंजी के खिलाफ शतक ठोकने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. इससे पहले रोहित शर्मा ने साल 2013 और पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में डेब्यू में शतक ठोका था. जायसवाल ने इस मुकाबले में धीमी शुरुआत की और 215 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 11 चौके लगाए. इस दौरान उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. जयसवाल टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले 17वें भारतीय हैं.
ये भी पढ़ें: ICC का बड़ा ऐलान, अब महिला क्रिकेट खिलाड़ियों पर भी होगी करोड़ों की बारिश
टेस्ट डेब्यू पर सबसे कम उम्र के शतक जड़ने वाले भारतीय
18 वर्ष 329 दिन - पृथ्वी शॉ बनाम वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018
20 वर्ष 126 दिन- अब्बास अली बेग बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, 1959
20 वर्ष 276 दिन - गुंडप्पा विश्वनाथ बनाम ऑस्ट्रेलिया, कानपुर, 1969
21 वर्ष 196 दिन - यशस्वी जयसवाल बनाम वेस्टइंडीज, रोसेउ, 2023
21 वर्ष 327 दिन - मोहम्मद अजहरुद्दीन बनाम इंग्लैंड, कोलकाता, 1984
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत ने शतक जड़े
An 🇮🇳 left-hander ➡️ U19 WC Player of the Tournament 🏆➡️ Century on Test debut 💯
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) July 13, 2023
We have seen this before 👀😉#WIvsIND #ShikharDhawan #YashasviJaiswal pic.twitter.com/5r9zt2YV38
177 - रोहित शर्मा, कोलकाता, 2013
134 - पृथ्वी शॉ, राजकोट, 2018
100* - यशस्वी जयसवाल, रोसेउ, 2023
भारतीय टीम का स्कोर 220 रन हो चुका और अभी तक दोनों सलामी बल्लेबाजी क्रीज पर मौजूद हैं. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के कुल स्कोर को पार कर चुकी है और अब बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रही है. विंडसर पार्क की पिच और धीमी हो गई है और अधिकतर गेंद रुककर बल्ले पर आ रही हैं. भारतीय बल्लेबाजों ने सुबह के सत्र में कोई गैरजरूरी जोखिम नहीं उठाया. टीम ने इस दौरान कोई विकेट नहीं गंवाया लेकिन रन भी सिर्फ 66 ही बनाए. ऑफ स्पिनर राहकीम कोर्नवाल और बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर बल्लेबाजी करने का मौका नहीं दिया लेकिन विकेट चटकाने में नाकाम रहे.
ये भी पढ़ें: पिछली तीन पारियों में दो बार नहीं खुला खाता, ऐसे कैसे मिलेगी टीम इंडिया में जगह?
पिच से गेंद के धीमे आने के कारण भारत के सलामी बल्लेबाजों को रक्षात्मक बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी नहीं हुई. दिन की शुरुआत 40 रन से करने वाले जायसवाल ने सुबह के सत्र में अपने पहले चौके के साथ अर्धशतक पूरा किया. इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए. अलिक अथानाजे के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 के आंकड़े को पार नहीं कर सका. कप्तान क्रैर ब्रैथवेट और तेजनरायण चंद्रपॉल ने पारी की शुरुआत की और दोनों को अश्विन ने 40 रन के भीतर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद उन्होंने जमें हुए बल्लेबाज एलिक अथानजे को आउट किया. इससे पहले शार्दुल और जडेजा ने एक एक विकेट चटका दिया.
वेस्टइंडीज ने 76 के स्कोर पर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. बाद में जोसन होल्डर और कॉर्नवॉल ने टीम को 150 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. जोशुआ डिसिल्वा, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच और वरिकन दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 60 रन देकर 5 विकेट हासिल किए तो रवींद्र जडेजा ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को भी एक एक सफलता मिली, जबकि जयदेव उनादकट खाली हाथ रहे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जायसवाल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, रोहित के बाद ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय