चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान ने बीसीसीआई (BCCI) की शर्त मान ली है. सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि हाइब्रिड मॉडल का विरोध कर रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अब हथियार डाल दिए हैं. पीसीबी कुछ शर्तों के साथ हाइब्रिड मॉडल पर मेजबानी के लिए तैयार है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले इस फॉर्मूले को मानने से इनकार किया था, लेकिन कुछ ही दिन में सारी हेकड़ी निकल गई है. पाकिस्तान के लिए आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन क्यों अहम हैं, समझें पीछे की सारी कहानी. 

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए ऑक्सिजन है यह आयोजन 
पाकिस्तान के राजनीतिक और सुरक्षा हालात की वजह से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट आयोजनों पर लगभग एक दशक तक ग्रहण लगा रहा था. 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले के 11 साल बाद पाकिस्तान की जमीन पर अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन हुआ था. पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी देश में खेल आयोजनों की नई शुरुआत के लिहाज से अहम है. पीसीबी को इस आयोजन से रेवेन्यू का फायदा होगा. अगर पाकिस्तान से मेजबानी छिनती है, तो भविष्य में यहां क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की संभावना हमेशा के लिए खत्म हो सकती है. 


यह भी पढ़ें: एक करोड़ में बिकने वाला 13 साल का खिलाड़ी पाकिस्तान के सामने हुआ फेल


ICC के पास अब टूर्नामेंट आयोजन के विकल्पों की भरमार 
पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी छिनने का मतलब है कि भविष्य में द्विपक्षीय सीरीज के लिए भी टीमें आने से इनकार कर सकती हैं. पहले भी इंग्लैंड, न्यूजीलैंड समेत कई टीमें ऐसा कर चुकी हैं. इस वजह से श्रीलंका और यूएई में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता रहा है. अब आईसीसी को किसी भी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के आयोजन के लिए मैदान और विश्व स्तरीय सुविधाओं की कमी नहीं है.

टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए अमेरिका और यूएई जैसे शानदार स्टेडियम और ग्राउंड वाले विकल्प मौजूद हैं. ऐसे में इस बार मेजबानी छिनने का मतलब पाकिस्तान में क्रिकेट मैचों के आयोजन पर हमेशा के लिए ग्रहण लगना तय है. 


यह भी पढ़ें: Day-Night Test मैचों में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
why Champions Trophy 2025 hosting important for Pakistan reason behind PCB ready for hybrid model bcci ind vs pak
Short Title
Champions Trophy का आयोजन क्यों है पाकिस्तान के लिए अहम? PCB के झुकने के पीछे है
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Champions Trophy 2025
Caption

पाकिस्तान के लिए क्यों अहम है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी?

Date updated
Date published
Home Title

Champions Trophy का आयोजन क्यों है पाकिस्तान के लिए अहम? PCB के झुकने के पीछे है खास वजह
 

Word Count
376
Author Type
Author
SNIPS Summary
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं है. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि पीसीबी हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार है. समझिए पाकिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन क्यों इतना अहम है.