चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मैच ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें 23 साल के सेदिकुल्लाह अटल (Sediqullah Atal) ने कमाल की पारी खेली है. उन्होंने 95 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली. मगर वो चैंपियंस ट्रॉफी में शतक बनाने से चूक गए. 

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जिसमें एक बार फिर रहमानुल्लाह गुरबाज फिर फेल हो गए.

उनको पारी के पहले ओवर में ही स्पेंसर जॉनसन ने अपना शिकार बना लिया. वही इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ने वाले इब्राहिम जादरान सिर्फ 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 

कौन हैं सेदिकुल्लाह अटल

सेदिकुल्लाह अटल अफगानिस्तान के लिए तीनों प्रारुप में डेब्यू कर चुके हैं. इसके अलावा साउथ अफ्रीका टी20 लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. सेदिकुल्लाह अटल ने 1 टेस्ट मैच खेला है.

जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 3 रन देखने को मिले थे. वही वनडे में अटल ने 8 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके नाम 1 शतक के दम पर कुल 250 रन हैं. जबकि टी20 क्रिकेट में उन्होंने 96 रन बनाए है. 

कैसे गिरा अटल का विकेट 

सेदिकुल्लाह अटल अच्छे लय में बैंटिग कर रहे थे. मगर तेजी से रन बनाने के चक्कर में वो अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए. अफगानिस्तान के 32वें ओवर की पारी में बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में सेदिकुल्लाह ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे.

उनको स्पेंसर जॉनसन ने अपना शिकार बनाया. जो अफगानिस्तान के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने 10 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट झटके.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Who is Sediqullah Atal, who took a dig at Australian bowlers? AFG VS AUS
Short Title
कौन हैं सेदिकुल्लाह अटल, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर ली खबर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sediqullah Atal
Date updated
Date published
Home Title

AUS VS AFG: कौन हैं सेदिकुल्लाह अटल, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर ली खबर

Word Count
324
Author Type
Author
SNIPS Summary
Who is Sediqullah Atal: अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल की पारी खेली. मगर वो शतक बनाने से चूक गए.