आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आयुष म्हात्रे धमाल मचा रहे हैं. उनको मुंबई टी20 लीग के ऑक्शन में एक स्पिन गेंदबाज से मात मिल गई है. जो अभी दुनियाभर के क्रिकेट में उतना ज्यादा फेमस नही है. टी20 मुंबई लीग की नीलामी ने आयुष म्हात्रे, अथर्व अंकोलेकर, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे और अंगकृष रघुवंशी जैसे युवा क्रिकेटरों को सुर्खियाँ बटोरीं.
लेकिन अथर्व अंकोलेकर इन सबसे आगे निकल गए. वो मुंबई टी20 लीग के नीलामी में सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी रहे. आयुष म्हात्रे टी20 मुंबई लीग में सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में खेलेंगे. उनको ऑक्शन में 14.75 लाख रुपये की अच्छी खासी कीमत मिली है. वही अथर्व को नीलामी में 16.20 करोड़ रुपये में खरीदा गया है.
कौन हैं अथर्व अंकोलेकर
अर्थव अंकोलेकर एक माध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं. उनकी मां बृहनमुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) में कंडक्टर है.
🚨 MOST EXPENSIVE PLAYERS IN T20 MUMBAI LEAGUE AUCTION 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 7, 2025
Atharva Ankolekar - 16.25 Lakhs
Musheer Khan - 15 Lakhs
Sairaj Patel - 15 Lakhs
Ayush Mhatre - 14.75 Lakhs
Angkrish Raghuvanshi - 14 Lakhs
Shams Mulani - 14 Lakhs
Suryansh Shedge - 13.75 Lakhs pic.twitter.com/9c6OjZiksH
वही अर्थव के पिता ट्रांसपोर्ट विभाग में कार्यरत थे. जिनके निधन के बाद अर्थव की मां को बस कंडक्टर की नौकरी मिल गई. वो मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते है. अर्थव को अंडर-19 एशिया कप से पहचान मिली. वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे.
यहां भी खबर पढ़े - एक टेस्ट खेलने के लिए रोहित शर्मा को कितनी मिलती थी रकम, संन्यास के बाद अब मिलेगी इतनी पेंशन
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Who is Atharva Ankolekar: कौन हैं अथर्व अंकोलेकर, जो ऑक्शन में आयुष म्हात्रे को छोड़ गए पीछे