टीम इंडिया (Team India) के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से उम्मीद की जा रही थी कि नए कोच के साथ भारतीय टीम सकारात्मक नजर आएगी. हालांकि, इसके उलट हो रहा है. टीम न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हार चुकी है और ड्रेसिंग रूम में तनाव की खबरें आ रही हैं. कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच वैसी बॉन्डिंग नहीं है जैसी पूर्ववर्ती कोच राहुल द्रविड़ के साथ थी. अब ऑस्ट्रेलिया में प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ड्रेसिंग रूम की खबरों को लीक करने में गंभीर के करीबी सपोर्ट स्टाफ और  एक खिलाड़ी का हाथ है. बीसीसीआई (BCCI) की रिव्यू मीटिंग में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई है.

कौन है टीम इंडिया के विलेन? 
टीम इंडिया के लिए असहज स्थिति तब हो गई जब बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान ही रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच विवाद की खबरें आने लगी थी. मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद एक रिपोर्ट बनाई गई थी, जिसमें दावा किया गया कि ड्रेसिंग रूम की खबरें मीडिया में लीक की जा रही हैं. खबरें लीक करने का आरोप युवा खिलाड़ी सरफराज खान और एक सपोर्ट स्टाफ पर है. गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में अभिषेक नायर, मॉर्ने मॉर्कल, रायन टेन डेशकाटे और टी दिलीप शामिल हैं. इनमें से टी दिलीप को छोड़कर बाकी सारी नियुक्तियां गंभीर के कहने पर हुई हैं. अब सवाल उठ रहा है कि इनमें से किस पर खबरें लीक करने का आरोप लगा है? 

अभिषेक नायर की जगह क्यों लाए गए सितांशु कोटक? 
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए एक अतिरिक्त बैटिंग कोच सितांशु कोटक को शामिल किया गया है. अब तक अभिषेक नायर ही बैटिंग कोच की भूमिका निभाते रहे हैं. क्या नायर ही वह सपोर्ट स्टाफ हैं जिस पर मीडिया में ड्रेसिंग रूम की खबरें लीक करने का आरोप लगा है? हालिया घटनाक्रम इस ओर इशारा जरूर कर रहे हैं, लेकिन आने वाले वक्त में ही सच्चाई का पता चल सकेगा. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
who created a rift in Team India Gautam Gambhir s close aide and a player accused of leaking dressing room talks
Short Title
Team India में दरार डालने वाला विलेन कौन? गौतम गंभीर के खास और एक खिलाड़ी पर ड्र
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Team India Dressing room talks leak
Caption

ड्रेसिंग रूम की बातें किसने लीक की?

Date updated
Date published
Home Title

Team India में दरार डालने वाला विलेन कौन? गौतम गंभीर के खास और एक खिलाड़ी ने ड्रेसिंग रूम की बातें की लीक?

Word Count
357
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारतीय टीम और ड्रेसिंग रूम में इस वक्त सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में भी एक युवा खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ पर खबरें लीक करने का गंभीर आरोप लगा है. 
SNIPS title
कौन है वो सपोर्ट स्टाफ और युवा खिलाड़ी जिसने ड्रेसिंग रूम की बातें लीक की?