डीएनए हिंदी: वेस्टइंडीज की टीम स्कॉटलैंड के हाथों शर्मनाक हार के बाद वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी है. इससे पहले कैरेबियाई टीम को लीग मैच में जिम्बाब्वे ने बुरी तरह स धोया था. वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप से बाहर होने से भारतीय फैंस काफी निराश हैं क्योंकि इस टीम के ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल में खूब लोकप्रिय हैं. वीरेंद्र सहवाग ने कभी विश्व विजेता रही टीम की दुर्गति पर खूब सुनाया है. उन्होंने बोर्ड और मैनेजमेंट को राजनीति छोड़कर खिलाड़ियों पर ध्यान देने की बात कही है.
वेस्टइंडीज के बाहर होने पर वीरेंद्र सहवाग ने जताई निराशा
वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर बोर्ड से लेकर टीम प्रबंधन तक सबको धोया है. ज्यादातर पूर्व भारतीय क्रिकेटरों की राय है कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी टी20 क्रिकेट पर ही पूरा ध्यान दे रहे हैं और पिछले कुछ वक्त से लीग क्रिकेट उनकी प्राथमिकता बनती जा रही है. सहवाग ने इस पर ट्वीट किया, 'कितनी शर्म की बात है कि वेस्टइंडीज विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी. इससे समझ में आता है कि सिर्फ प्रतिभा होना ही काफी नहीं है. किसी भी टीम के सफल होने के लिए एकाग्रता और अच्छे टीम प्रबंधन की भी जरूरत होती है. साथ ही, यह जरूरी है कि टीम को चलाने में राजनीति नहीं होनी चाहिए. अब बस यही सांत्वना दे सकते हैं कि यहां से और नीचे गिरने की गुंजाइश नहीं है.'
What a shame. West Indies fail to qualify for the World cup. Just shows talent alone isn’t enough, need focus and good man management, free from politics. The only solace is there isn’t further low to sink from here. pic.twitter.com/dAcs3uufNM
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 1, 2023
यह भी पढे़ं: वेस्टइंडीज हारकर वर्ल्ड कप से हुई बाहर और इधर मसाज करवा धुआं उड़ा रहे थे क्रिस गेल
गौतम गंभीर समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने जताई निराशा
स्कॉटलैंड के हाथों हारकर वेस्टइंडीज अब वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुकी है. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और आकाश चोपड़ा ने भी इस पर निराशा जताई है. गंभीर ने कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट और क्रिकेटरों को वह प्यार करते हैं और अब भी मानते हैं कि यह टीम दोबारा चैंपियन बन सकती है. दूसरी ओर आकाश चोपड़ा ने कहा कि लीग क्रिकेट और टी20 पर बहुत ज्यादा ध्यान देने की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों में बतौर टीम खेलने की सोच नहीं बची है. 2 बार की वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज इस बार वर्ल्ड कप में महज दर्शक ही बनकर रहेगी. बता दें कि 1983 में भारत ने वर्ल्ड कप के फाइनल में उस वक्त की सबसे मजबूत मानी जाने वाली वेस्टइंडीज को हराकर ही खिताब जीता था.
यह भी पढ़ें: Ashes 2023: मिचेल स्टार्क का शानदार कैच लेकिन बेन डकेट नहीं हुए आउट, समझें पूरा विवाद
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वेस्टइंडीज टीम की दुर्गति पर वीरेंद्र सहवाग की खरी-खरी, बोर्ड और मैनेजमेंट की गिनाई गलतियां