भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के परिवार में बड़ा भूचाल आ गया है. सहवाग के भाई विनोद सहवाग को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल पुलिस ने उनपर चेक बाउंस होने के मामले में कार्रवाई की है. सहवाग के भाई लंबे समय से कोर्ट मे पेश नहीं हुए हैं. जिसकी वजह से उनको कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया था. विनोद सहवाग को चंडीगढ़ के मनी माजरा थाने ने गिरफ्तार किया है. इसके बाद उनको अदालत पेश किया गया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार वीरेंद्र सहवाग के भाई ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. लेकिन कोर्ट ने अभी उनको राहत नहीं दी है. सहवाग के भाई विनोद के मामले पर अब 10 मार्च को सुनवाई होगी. वो फिलहाल अभी पुलिस की हिरासत में है. इस मामले से पहले सहवाग के तलाक की खबरें भी सोशल मीडिया पर उड़ी थी. जिसके बाद उनके भाई के गिरफ्तार होने पर परिवार का दुखों का पहाड़ टूट गया है.
कोर्ट में चल रहा है 7 करोड़ का मामला
भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के भाई विनोद सहवाग पर 7 करोड़ के चेक बाउंस का मामला कोर्ट में चल रहा है.
उनको चंडीगढ़ पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है. जिसके बाद कोर्ट ने 10 मार्च तक मामले को स्थगित कर दिया है.
वीरेंद्र सहवाग का क्रिकेटिंग करियर का रहा है शानदार
भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की गिनती सबसे धाकड़ ओपनर बल्लेबाजों में की जाती है. उन्होंने भारत के लिए 251 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें सहवाग ने 35 की औसत से 8273 रन बनाए हैं. जिसमें 23 शतक और 1 दोहरा शतक है.
वही टेस्ट क्रिकेट में सहवाग ने 104 मैच खेल चुके हैं. जिसमें 49.3 की औसत से 8586 रन बनाए हैं. जबकि 19 इंटरनेशनल टी20 में सहवाग के बल्ले से 18 पारी में 394 रन बनाए हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

वीरेंद्र सहवाग के परिवार में आया भूचाल, भाई हुआ गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला