युजवेंद्र चहल की तलाक की खबरों के बीच एक और भारतीय क्रिकेटर का रिश्ता टूटने की कगार पर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और उनकी पत्नी आरती अहलावत की 21 साल पुरानी शादी टूटने के कगार पर है. दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. साल 2004 में कपल ने दिल्ली में शादी की थी और दोनों के दो बेटे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सहवाग और आरती अलग-अलग घर में रह रहे हैं और जल्द ही दोनों कानूनी तौर पर अपना रिश्ता खत्म कर सकते हैं.
21 साल पुराना रिश्ता क्यों टूटा?
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीरेंद्र सहवाग के परिवार से जुड़े एक करीबी सदस्य का कहना है कि आरती और सहवाग पिछले कई महीनों से साथ नहीं रह रहे हैं. दोनों जल्द ही तलाक का औपचारिक ऐलान भी कर सकते हैं. हालांकि, अब तक यह पता नहीं चला है कि कपल के तलाक की वजह क्या है. सहवाग ने 2004 में आरती से शादी की थी और बताया जाता है कि दोनों की लव मैरिज थी. इस शादी के लिए दोनों के ही परिवार के लोग तैयार नहीं थे.
यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा ने क्यों खाना छोड़ा मांस, जानिए क्या रही थी वजह
कौन हैं आरती अहलावत
आरती अहलावत दिल्ली की ही रहने वाली हैं और यहीं के लेडी इरविन स्कूल से उन्होंने पढ़ाई की है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के मैत्री कॉलेज से उन्होंने कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा भी किया है. आरती रियल स्टेट सेक्टर में कारोबार करती हैं और कुछ साल पहले उन्होंने बिजनेस पार्टनर रोहित कक्कड़ के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की उम्र में कितना है अंतर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
वीरेंद्र सहवाग और आरती का टूटा 21 साल पुराना रिश्ता, जल्द होने जा रहा है दोनों का तलाक