भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मार्च को मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं. मगर ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है. क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही ग्रुप ए में टेबल टॉप करना चाहेगी.
जिसका फायदा उनको सेमीफाइनल मैचों में मिल सकता है. भारत का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी खराब रहा है. इन सबके बीच विराट कोहली की नजर कई रिकॉर्ड्स पर होगी. जिनको वो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में ध्वस्त कर सकते हैं.
इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी नजर
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछला वनडे मैच विश्व कप 2023 में खेला था. जहां उनके बल्ले से कमाल का शतक देखने को मिला था. वो इस टीम के खिलाफ वनडे में 6 शतक लगा चुके है. इतनी ही सेंचुरी सहवाग और पोंटिंग ने भी लगाई है. ऐसे में एक और शतक लगाते ही विराट कोहली इन सबको पीछे छोड़ देंगे.
इसके साथ ही ये वनडे में कोहली का 52वां शतक होगा. जोकि पूरे विश्व में अबतक कोई भी बल्लेबाज एक प्रारुप में इतने शतक नहीं लगा सका है. अभी कोहली सचिन तेंदुलकर के बराबरी पर खड़े हैं. जिन्होंने टेस्ट में 51 शतक लगाए हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा था शतक
विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर फॉर्म में वापसी कर ली है. ऐसे में एक बार आईसीसी टूर्नामेंट में कोहली का जलवा फिर से देखने को मिल सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में विराट कोहली बड़ी पारी खेलने से चूक गए थे. वहां वो रिशाद हुसैन की जाल में फंस गए थे. वनडे विश्व कप 2023 में कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND VS NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली तोड़ेगें कई रिकॉर्ड! दिग्गजों को छोड़ देंगे पीछे