हाल ही में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. उसके कुछ दिन बाद अब विराट कोहली टेस्ट संन्यास के बारे में सोच रहे हैं. विराट ने बीसीसीआई को बताया है कि वो टेस्ट क्रिकेट से रिटायमेंट लेना चाहते हैं. लेकिन अब बीसीसीआई से विराट को उनके फैसले पर दोबारा विचार करने को लेकर कहा है. यानी बोर्ड नहीं चाहता है कि विराट टेस्ट से अभी संन्यास लें. इन सब के बीच आज हम आपको बताएंगे कि विराट का टेस्ट सफर कैसा रहा और उन्होंने कप्तानी से लेकर टेस्ट में कितने बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं.
विराट ने कब किया था टेस्ट डेब्यू?
विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में साल 2011 में डेब्यू किया था. उन्होंने जब अपने करियर की शुरुआत की, तो वो सिर्फ विराट कोहली थे. लेकिन उसके बाद उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से पूरी दुनिया को अपने आगे झुकने पर मजबूर कर दिया. विराट ने अपने डेब्यू के बाद से कभी पीछे मुडकर नहीं देखा और इसी तरह वो आसमान की उचाईयों पर चले गए. उन्होंने टीम के लिए 123 मैच खेले, जिसकी 210 पारियों में 9230 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं.
कैसा रहा किंग कोहसी का टेस्ट कप्तानी रिकॉर्ड
विराट कोहली भारत के सबसे बेहतरीन टेस्ट कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने भारत में खेलते हुए 31 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 24 मैच जीते. 5 ड्री और 2 मुकाबले हारे. वहीं विदेशी मैदान पर विराट ने 37 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से टीम इंडिया ने 16 मैच जीते और 15 में हार का सामना किया. जबकि 6 मैच ड्रॉ रहें. एमएस धोनी और रोहित शर्मा से भी विराट की कप्तानी काफी अच्छी है. आंकड़े इस बात के गंवा हैं कि विराट की कप्तानी में टीम इंडिया टॉप पर रही है.
किस देश के खिलाफ लगाए सबसे ज्यादा शतक
- साउथ अफ्रीका- 3 शतक
- इंग्लैंड- 5 शतक
- न्यूजीलैंड- 3 शतक
- ऑस्ट्रेलिया- 9 शतक
- वेस्टइंडीज- 3 शतक
- श्रीलंका- 5 शतक
- बांग्लादेश- 2 शतक
विराट के किस देश में सबसे ज्यादा शतक
- भारत- 14 शतक
- ऑस्ट्रेलिया- 7 शतक
- इंग्लैंड- 2 शतक
- साउथ अफ्रीका- 2 शतक
- श्रीलंका- 2 शतक
- वेस्टइंडीज- 2 शतक
- न्यूजीलैंड- 1 शतक
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Virat Kohli Test Retirement
कैसा रहा है विराट कोहली का टेस्ट सफर, कप्तानी में गाड़ा परचम; देखें रन मशीन के रिकॉर्ड्स