टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने बच्चों को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहते हैं और अब तक उन्होंने उनकी तस्वीरें सार्वजनिक नहीं की हैं. गुरुवार को मेलबर्न एयरपोर्ट पर बच्चों की तस्वीर लेने के मामले पर उनका एक ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार से तीखी झड़प हो गई है. बताया जा रहा है कि विराट बच्चों की तस्वीर लिए जाने से खफा थे. बताया जा रहा है कि कोहली ने उनसे अपने परिवार की तस्वीरें नहीं लेने की गुजारिश की थी. इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई.
विराट कोहली मीडियाकर्मी से बात करते आए नजर
ऑस्ट्रेलिया के 7 न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली एयरपोर्ट पर अपने परिवार के साथ निकल रहे थे. इसी दौरान उन्हें लगा कि महिला पत्रकार ने उनके बच्चों का भी वीडियो बनाया है. इसके बाद वह उनके पास जाकर कुछ बात करने लगे. इस दौरान वह कहते नजर आ रहे थे कि उनके परिवार की निजता का सम्मान किया जाना चाहिए. इसके बाद चैनल की टीम ने स्पष्ट किया कि उनके परिवार की तस्वीरें और वीडियो नहीं लिया गया है. कोहली ने इसके बाद मीडियाकर्मी से हाथ भी मिलाया.
यह भी पढ़ें: Test में एशिया के बाहर सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ज्यादातर खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार भी गया है. विराट के दोनों बच्चे उनके साथ इस टूर पर हैं. विराट और अनुष्का पब्लिक फिगर होने के बाद भी अपने बच्चों की तस्वीरें न तो पैपराजी को लेने देते हैं और न ही खुद कभी सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते हैं. बॉर्डर गावस्कर सीरीज (BGT 2024-25) की बात करें तो फिलहाल दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं. तीसरा मुकाबला ड्ऱॉ रहा है. अब चौथा मैच दोनों टीमों के लिए अहम रहने वाला है.
यह भी पढे़ं: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Virat Kohli का बच्चों की वजह से मेलबर्न एयरपोर्ट पर हुआ पत्रकार से झगड़ा, जानें पूरा विवाद