आईपीएल 2025(IPL 2025) के ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) को 7 विकेट से पटकनी दे दी. इसके जीत के साथ आरसीबी का आईपीएल 2025 में श्रीगणेश हो गया.
जिस मैच में विराट कोहली(VIRAT KOHLI) ने अपने बल्ले से फैंस को खूब एंटरटेन किया. लेकिन इसी दौरान उनकी सुरक्षा में भारी चूक हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पिच तक पहुंच गया फैन
विराट कोहली का कमाल केकेआर के खिलाफ पहले मैच में देखने को मिला. उन्होंने नाबाद 59 रनों की पारी खेली. जिसमें कोहली ने 4 चौके और 3 छक्के जड़े. विराट केकेआर के गेंदबाजों की जब पिटाई कर रहे थे. तभी मैदान के अंदर एक जबरा फैन घुस आया.
Fan Touching the feet of the Virat kohli😍
— Anahat🇮🇳 (@AnahatSagar) March 22, 2025
pic.twitter.com/aN45W2dMJy
Journey from Fan Box to Hug of Virat kohli pic.twitter.com/NwfNVzo2Hk
— Rohit Baliyan (@rohit_balyan) March 23, 2025
ये फैन पहले कोहली के पैरों में गिर गया. जिसके बाद उस युवक ने विराट कोहली को गले लगा लिया. इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड फैन को पकड़कर मैदान से बाहर लेकर गए. इस दौरान किंग कोहली को ये कहते हुए सुना गया कि इसके साथ नरमी से पेश आना.
कोहली ने बनाए कई रिकॉर्ड
विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में ही बड़ा रिकॉर्ड बन है.
भारत में सबसे ज़्यादा आईपीएल अर्धशतक
55 – डेविड वार्नर (154 पारी)
50* – विराट कोहली (204 पारी)
47 – शिखर धवन (187 पारी)
38 – रोहित शर्मा (213 पारी)
36 – सुरेश रैना (176 पारी)
लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज़्यादा टी20 रन
7,777 – एलेक्स हेल्स (267 पारी)
7,254 – क्रिस गेल (229 पारी)
6,512 – डेविड वॉर्नर (214 पारी)
6,098 – शोएब मलिक (242 पारी)
6,008* – विराट कोहली (175 पारी)
5,921 – कीरोन पोलार्ड (282 पारी)
आईपीएल में सफल चेज़ में सबसे ज्यादा रन
2205 विराट कोहली (59 पारी)
2159 - शिखर धवन (53 पारी)
1988 - गौतम गंभीर (56 पारी)
1825 - सुरेश रैना (63 पारी)
1778 - डेविड वार्नर (39 पारी)
1755 - रोहित शर्मा (63 पारी)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

KKR vs RCB: विराट कोहली की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, फैन ने पकड़ लिया किंग का पैर, देखें VIDEO