भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके सबको हैरान कर दिया. विराट ने अपने बल्ले से टेस्ट प्रारुप में खूब धमाल मचाया. विराट ने इस फॉर्मेट में 30 शतक और 7 दोहरे शतक भी जड़े. अपने टेस्ट में उन्होंने हर टीम के खिलाफ मैच खेले. मगर पाकिस्तान एक ऐसा देश रहा. जिसके खिलाफ ना कोहली ने टेस्ट मैच खेला और ना ही कभी पाकिस्तान के दौरे पर गए. 

पाकिस्तान में विराट कोहली की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में पड़ोसी मुल्क के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. लेकिन गजब का इत्तफाक है कि वो पाक के दौरे पर कभी नहीं गए. भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2012 से एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. दोनों टीमों के बीच आईसीसी और एशिया टूर्नामेंट में ही मुकाबले खेले गए हैं. 

17 साल के भारत ने किया किया पाक दौरा 

भारतीय टीम ने साल 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था. उस दौरान विराट कोहली इंडियन टीम का हिस्सा नहीं थे. इसके अगले साल ही पाकिस्तान में श्रीलंका के टीम पर आतंकी हमला हो गया.

जिसकी वजह से वहां पर दुनियाभर की क्रिकेट टीमों ने दौरा करने से मना कर दिया. हालांकि पाकिस्तान की टीम ने साल 2012 में भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेली थी. जिसमें 3 वनडे और 2 टी20 मैच खेले गए थे. 

विराट कोहली का कैसा रहा है टेस्ट करियर 

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैचों की 210 परियों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए है. जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. वही इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 254 रन रहा है.

कोहली ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. वही उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 2025 में खेला. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Virat Kohli did not play a single Test match against Pakistan in his Test career
Short Title
कोहली के करियर का गजब इत्तफाक! ना पाकिस्तान गए; ना PAK खिलाफ खेला टेस्ट मैच
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
virat kohli test retirement
Date updated
Date published
Home Title

विराट कोहली के करियर का गजब इत्तफाक! ना पाकिस्तान गए; ना PAK टीम के खिलाफ खेला टेस्ट मैच

Word Count
368
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके सबको हैरान कर दिया. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में हर टीम के खिलाफ धूम मचाया. लेकिन कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ कभी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए.