जयपुर के सवाई मानसिहं स्टेडियम में रविवार को IPL का 28वां मैच खेला गया. यह मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुआ. जिसमें आरसीबी ने राजस्थान को 9 विकेट हरा दिया. इस बीच RCB के ड्रेसिंग रूम में एक अजीब वाक्या देखने को मिला. विराट कोहली की किट बैग से अचानक एक बल्ला गायब हो गया. यह देखकर विराट आग बबूला हो गए. इस घटना की वीडियो आरसीबी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है.

दरअसल, विराट कोहली मैच खेलते समय अपनी किट में कई बल्ले साथ रखते हैं. जयपुर में वह 7 बल्ले लेकर गए थे. मैच खत्म होने के बाद विराट जब अपनी किट पैक कर रहे थे तो उनका एक बल्ला गायब था. बैग में सिर्फ 6 बल्ले थे. यह देखकर विराट चौंक गए. उन्होंने इधर-उधर ढूंढना शुरू किया, लेकिन उनका बल्ला कहीं नहीं मिला. कोहली को लगा कि उनका बल्ला चोरी हो गया.

लेकिन हकीकत में उनके साथी खिलाड़ी टिम डेविड ने प्रैंक किया था. विराट के बल्ले को उन्होंने अपने किटबैग में छिपा दिया था. आरसीबी ने शेयर किए वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली अपने बल्ले के लिए किस तरह परेशान नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि उनका सातवां बल्ला नहीं मिल रहा है. थोड़ी देर बाद विराट एक साथी खिलाड़ी के मदद से पता लगा लेते हैं कि बैट डेविड के बैग में है.

मजाकिया अंदाज में दी गाली

बैट मिलने के बाद विराट कोहली मजाकिया अंदाज में गाली देते हुए कहते हैं कि तुम सबको पता था कि बल्ला किसने चुराया है. इस पर टिम डेविड कहते हैं कि उन्होंने बल्ला चुराया नहीं बल्कि उधार लिया था. वह देखना चाहते थे कि विराट को कितनी देर बाद पता लगेगी कि उनका किट बैग से एक बल्ला गायब है.

टिम डेविड ने कहा कि विराट कोहली ने अच्छा खेला. उन्होंने 62 रन की पारी खेलकर आरसीबी को 9 विकेट से जीत दिलाई. वह अपनी परफॉर्मेंस से बहुत खुश थे, यही वजह है कि उन्हें काफी देर तक पता ही नहीं चला कि उनका एक बल्ला गायब है. मैंने उन्हें बल्ला वापस दे दिया. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Virat Kohli bat missing from dressing room after Rajasthan Royals and RCB match in Jaipur prank video viral
Short Title
जयपुर में विराट कोहली के साथ हुआ प्रैंक, ड्रेसिंग रूम से चुरा लिया उनका बल्ला
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Virat Kohli showing missing bat
Caption

Virat Kohli showing missing bat

Date updated
Date published
Home Title

Video: जयपुर में विराट कोहली के साथ हुआ प्रैंक, ड्रेसिंग रूम से गायब हो गया उनका बल्ला, देने लगे गाली

Word Count
412
Author Type
Author