भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. विराट कोहली ने पहले ही बीसीसीआई से अपने टेस्ट संन्यास को लेकर कह दिया था. लेकिन बोर्ड ने उनसे इसपर दोबारा विचार करने को कहा था. हालांकि बोर्ड ये चाहता था कि विराट अभी टेस्ट से संन्यास न लें. विराट ने अपने टेस्ट संन्यास की जानकारी सोशल मीडिया के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए दी है. इसके अलावा उन्होंने एक लंबा-चौड़ा नोट भी शेयर किया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या लिखा है.
विराट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट
विराट कोहली ने संन्यास लेते हुए इंस्टाग्राम पर शेयर, "14 साल हो गए हैं जब मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू पहना था. ईमानदारी से कहूं तो, मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे उस यात्रा पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपनाऊंगा. सफ़ेद कपड़ों में खेलने के बारे में कुछ बहुत ही व्यक्तिगत बात है. शांत प्रक्रिया, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन वो हमेशा आपके साथ रहते हैं."
उन्होंने आगे लिखा, "जैसे ही मैं इस प्रारूप से दूर जा रहा हूं. ये आसान नहीं है, लेकिन ये सही लगता है. मैंने इसे वो सब कुछ दिया है जो मेरे पास था और इसने मुझे मेरी अपेक्षा से कहीं अधिक वापस दिया है. मैं कृतज्ञता से भरे दिल के साथ जा रहा हूं. खेल के लिए उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया और हर एक व्यक्ति के लिए जिसने मुझे रास्ते में महसूस कराया. मैं अपने टेस्ट करियर को हमेशा मुस्कुराहट के साथ देखूंगा."
बीसीसीआई ने विराट से किया था अनुरोध
आपको बता दें कि विराट कोहली ने रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद बीसीसीआई को अपने रिटायरमेंट को लेकर जानकारी दी थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें ऐसा न करने का अनुरोध किया था. इतना ही नहीं दुनियाभर के पूर्व दिग्गजों ने भी विराट को संन्यास न लेने की राय दिया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Virat Kohli
Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट से किया संन्यास का ऐलान, सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट