चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने फाइनल में एंट्री मार ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार (4 मार्च) को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था. मैच के दौरान एक कुलदीप यादव ने एक ऐसी गलती कर दी, जिसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली आगबबूला हो गए.
दरअसल, टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी. कुलदीप यादव को कप्तान रोहित शर्मा ने 32वां ओवर थमाया. पांचवीं गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने मिड विकेट की तरफ शॉट खेला. विराट कोहली ने भागकर गेंद को पकड़ लिया और तेजी से थ्रो किया. लेकिन कुलदीप ने गेंद को नहीं पकड़ा. अगर वो गेंद पकड़ लेते तो स्मित को रन आउट होने का चांस था.
फिर क्या था विराट कोहली अपना आपा खो बैठे. कप्तान रोहित शर्मा का भी पारा चढ़ गया. उन्होंने जमकर क्लास लगाई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें विरोट कोहली की लिप्सिंग से ऐसा लग रहा है कि वह कुलदीप को गाली दे रहे हैं.
Kuldeep yadav ko galiyan padi 😂😂😂#INDvsAUS pic.twitter.com/PgVQWogNuN
— Ishowspeed (@brc_2903) March 4, 2025
कुलदीप की फिरकी का भी नहीं चला जादू
कुलदीप यादव का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा. उन्होंने 8 ओवर में 44 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया. हालांकि, मोहम्मद शमी की तेज रफ्तार के सामने कंगारू टिक नहीं सके. उन्होंने सेमीफाइनल में 3 विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 265 रन का टारगेट दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने 48.1 ओवर में 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. विराट ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 111 गेंदों पर 91 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला. फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs AUS Champions Trophy
कुलदीप यादव की किस हरकत को लेकर आगबबूला हुए रोहित-विराट, लाइव मैच में दे दी गाली, VIDEO