आईपीएल 2025(IPL 2025) का आगाज केकेआर(KKR) और आरसीबी (RCB) के मुकाबले से हो गया. जिसके पहले ईडन गार्डन्स में फिल्मी सितारों का जमावड़ा भी लगा. श्रेया घोषाल(Shreya Ghoshal), दिशा पटानी(Disha Patani) और करण औजाल(Karan Aujla) ने अपने परफॉर्मेंस से फैंस का खूब मनोरंजन किया.
जिसके बाद किंग खान (Shah Rukh Khan) और विराट कोहली(VIRAT KOHLI) ने डांस किया. जिस दौरान स्टेज पर रिंकू सिंह (RINKU SINGH) भी मौजूद थे. इस बीच उनसे बड़ी गलती हो गई. उन्होंने कोहली से हाथ नहीं मिलाया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
रिंकू ने कोहली को कर दिया इग्रोर
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी के दौरान स्टेज पर शाहरुख खान के साथ नजर आए. जिसपर रिंकू सिंह को किंग खान ने बुलाया. जिसके बाद जब वो स्टेज पर आए और उन्होंने शाहरुख खान से हाथ मिलाया.
Rinku Singh rejects to shake hands with Virat.
— Messi is the G.O.A.T (@Nobody_10__) March 22, 2025
Virat waits to greet him, but Rinku doesn't even bother. Stay humble man 🤡 pic.twitter.com/y6HZ57gCO1
मगर कोहली को इग्रोर करके चले गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है. कोहली के फैंस रिंकू के हाथ नहीं मिलाने पर उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.
विराट ने बल्ले से किया कमाल
विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में केकेआर के खिलाफ नाबाद 59 रनों की पारी खेली. जिसमें 4 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. उनकी इस पारी की बदौलत आरसीबी को बड़ी आसानी से जीत मिल गई.
केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे. जिसमें कप्तान अजिंक्य रहाणे के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली थी. जिसके बाद आरसीबी ने रनों की पीछा करते हुए लक्ष्य 16.2 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

रिंकू सिंह ने कोहली को किया इग्नोर, नहीं मिलाया हाथ; वायरल हुआ Video