डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज (Ind Vs WI Test) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाना है. यह मैच विराट कोहली के करियर के लिहाज से बहुत खास है. कोहली जब मैदान पर उतरेंगे तो फैंस को उनसे शतक की उम्मूद होगी. हालांकि, किंग बिना एक भी रन बनाए ही एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. दरअसल विराट ने अब तक कुल 499 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और पोर्ट ऑफ स्पेन में वह 500वां मैच खेलेंगे. भारत से अब तक इस लीग में सिर्फ 3 ही खिलाड़ी पहुंच सके हैं. विराट इस लीग में पहुंचने के साथ महेंद्र सिंह, धोनी, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे. अब तक सिर्फ इन्हीं 3 खिलाड़ियों ने देश के लिए 500 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं.

500 से ज्यादा मैच खेलने वाले चौथे भारतीय होंगे विराट कोहली 
भारत के लिए 500 से ज्यादा मैच खेलने का मौका भारत के सिर्फ 3 ही खिलाड़ियों को मिला है. इसमें मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं. विराट कोहली अपना 500वां मैच खेलते ही सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ की लीग में शामिल हो जाएंगे. इस खास मुकाबले में फैंस को किंग के बल्ले से विस्फोटक पारी की उम्मीद जरूरी होगी. डोमेनिका टेस्ट में शतक के करीब पहुंचकर वह चूक गए थे.

यह भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal शतक लगाने के बाद पिता से बात करते हुए रोने लगे, जानें क्या हुआ ऐसा 

सबसे ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी 
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भारत के दिग्गज बैटर सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 664 मैच खेले हैं. इस लिस्ट में टॉप 10 खिलाड़ियों में 10वें नंबर पर विराट कोहली हैं. हालांकि मौजूदा दौर को देखते हुए ऐसा नहीं लगता है कि कोई भी खिलाड़ी सचिन के रिकॉर्ड के आसपास भी है. कोहली लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं लेकिन वह अभी उनसे काफी पीछे ही हैं. लिस्ट में श्रीलंका के दो दिग्गज महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा भी शामिल हैं.

यहां देखें पूरी लिस्ट
सचिन तेंदुलकर- 664 मैच
महेला जयवर्धने- 652 मैच 
कुमार संगाकारा- 594 मैच 
सनथ जयसूर्या- 586 मैच 
रिकी पोंटिंग- 560 मैच 
महेंद्र सिंह धोनी- 538 मैच 
शाहिद अफरीदी- 524 मैच 
जैक कैलिस- 519 मैच 
राहुल द्रविड़- 509 मैच 
विराट कोहली- 499 मैच    

यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah और श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर आया अपडेट, इस सीरीज से होगी वापसी 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
virat kohli 500 international match in ind vs wi 2nd test will touch sachin tendulkar ms dhoni records
Short Title
Ind Vs WI 2ND Test में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, सचिन-धोनी की लीग में होंगे शाम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 Virat Kohli 500 Match
Caption

 Virat Kohli 500 Match

Date updated
Date published
Home Title

Ind Vs WI 2ND Test में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, सचिन-धोनी की लीग में होंगे शामिल