बिहार के 14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपये की कीमत देकर अपने साथ जोड़ा था. वैभव आईपीएल में डेब्यू करने के लिए नेट्स में खूब मेहनत कर रहे हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो जोफ्रा आर्चर की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल राजस्थान रॉयल्स के नेट प्रैक्टिस में जोफ्रा आर्चर बिहार के वैभव सूर्यवंशी को ओवर डालने आए. जिसमें वैभव ने जोफ्रा की कई गेंदों पर छक्के लगाए.
Vaibhav vs Archer. Where else if not the IPL?! 💗 pic.twitter.com/pHtA0qpuN5
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 12, 2025
तो वही कुछ बॉलों पर वो बचते हुए भी दिखे. लेकिन जिस-जिस ने वैभव की बैटिंग दिखी. सब उसके फैंस बन गए क्योंकि वैभव बड़े बेबाकी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे.
एक ओवर में मार दिए 27 रन
वैभव सूर्यवंशी को नेट्स में गेंदबाजी करने के लिए जैक मेचर आए. जिनके खिलाफ सूर्यवंशी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए.
उन्होंने मेचर के 1 ओवर में 27 रन मारे. जिसमें वैभव ने 2 चौके और 3 छक्के लगाए है. ये वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने खुद अपने पेज पर शेयर की है.
कब मिलेगा आईपीएल में डेब्यू करने का मौका
वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 में डेब्यू करने के लिए अभी इंतजार करना होगा. क्योंकि राजस्थान रॉयल्स का बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से सेट नजर आ रहा है. वैभव अंडर-19 और घरेलू क्रिकेट में ओपनिंग करते हैं.
वही राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ओपनिंग कर रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह वैभव का खेलना अभी मुश्किल नजर आ रहा है. वैभव को इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर मौका जरुर मिल सकता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Vaibhav vs Archer: बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने जोफ्रा आर्चर की लगाई क्लास? 1 ओवर में मारे 27 रन; देखें Video