आईपीएल 2025 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने एक 14 साल के बच्चे वैभव सूर्यवंशी पर करोड़ों रुपये लगा दिए थे. उसके बाद से लोगों का कहना था कि आरआर ने अपना पैसा बर्बाद कर लिया. लेकिन फिर जब उस 14 साल के बच्चे ने डेब्यू किया, तो लोगों ने उसकी जमकर तारीफ की और फिर वैभव ने 35 गेंदों में शतक ठोक कर बता दिया कि आने वाले समय में भारत पर राज करने वाले हैं. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें महज 2 साल का बच्चा क्रिकट खेलते हुए नजर आ रहा है और उस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि वो दूसरा वैभव सूर्यवंशी है. 

2 साल के बच्चे ने खेली हैरतअंगेज शॉट

सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक 2 साल का बच्चा क्रिकेट खेल रहा है. बच्चा इतना बड़ा है कि उसके पीछे लगे स्टंप भी उससे लंबे दिखाई पड़ रहे हैं. लेकिन फिर जब बच्चे ने शॉट खेला, तो वहां पर खड़ें लोगों ने जोरदार तालिया बचाई और उस बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाया. इस वीडियो के कैप्शन में इंडिया लिखा है, जिसके साथ दो नीले रंग का हार्ट भी बना है. 

आपको बता दें कि इंटरनेट पर इस वीडियो को देखने के बाद फैंस का कहना है कि आने वाले समय में ये बच्चा दूसरा वैभव सूर्यवंशी बन सकता है. कई लोग उस बच्चे की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा वैभव का रिकॉर्ड खतरे में है. जबकि दूसरे ने लिखा, दूसरा वैभव सूर्यवंशी. हालांकि एक यूजर ने लिखा ये मुंबई इंडिया का कप्तान बनेगा. 

कैसा रहा अब तक वैभव का आईपीएल करियर

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में अब तक 5 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 5 पारियों में 31 की औसत और 209 से अधिक के स्ट्राइक-रेट से 155 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया है. वैभव ने आईपीएल में 10 चौके और 16 छक्के ठोके हैं. राजस्थान ने वैभव को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था और उनका ये सौदा फायदा का हुआ है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
two years old boy play amazing shorts fans says he is next Vaibhav suryavanshi watch video
Short Title
2 साल के बच्चे ने खेला 'हैरतअंगेज' शॉट, फैंस बोले मिल गया दूसरा वैभव सूर्यवंशी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
वैभव सूर्यवंशी
Caption

वैभव सूर्यवंशी 

Date updated
Date published
Home Title

2 साल के बच्चे ने खेला 'हैरतअंगेज' शॉट, फैंस बोले मिल गया दूसरा Vaibhav Suryavanshi; वीडियो वायरल 
 

Word Count
380
Author Type
Author
SNIPS Summary
Video: 2 साल के बच्चे ने काफी बढ़िया शॉट खेली और उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद लोग कह रहे हैं कि दूसरा वैभव सूर्यवंशी मिल गया है.