आईपीएल 2025(IPL 2025) का इंतजार बस कुछ दिनों में खत्म होने वाला है. इस सीजन की तैयारी बीसीसीआई ने भी बड़ी जोर-शोर से की है. आईपीएल(IPL) के 18वें सीजन में इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि फैंस का मजा बिल्कुल भी किरकिरा ना हो पाए.
जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने कई नियम भी बदल दिए हैं. वही टूर्नामेंट से पहले गेंदबाजों को भी बड़ी खुशखबरी दे दी है. जिसकी मांग वो लंबे वक्त से कर रहे थे. आईपीएल के शुरु होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और कप्तानों के बीच बैठक हुए. जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए. आइए जानें आखिर वो नियम कायदे है क्या?
1. स्लो ओवर रेट के लिए दिए जाएंगे डिमेरिट अंक
बीसीसीआई ने आईपीएल से पहले स्लो ओवर रेट के नियम में बदलाव किया है. पहले तीन बार ऐसी गलती करने पर कप्तान पर बैन लग जाता था. मगर अब स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने पर कप्तान को डिमेरिट अंक दिए जाएंगे. इसे कई लेवल में बांटे गए हैं.
लेवल 1 का अपराध होने पर 25 से 75 प्रतिशत मैच फीस काटी जाएगी और साथ ही डिमेरिट अंक भी दिए जाएंगे. जिनकी गिनती अगले तीन सालों के लिए की जाएगी. वही लेवल 2 के अपराध पर चार डिमेरिट अंक दिए जाएंगे.
2. गेंदबाज अब लार का कर सकेंगे इस्तेमाल
आईपीएल 2025 में अब गेंदबाज बॉल पर लार का इस्तेमाल कर सकेंगे. जिसपर कोविड के समय बीसीसीआई ने रोक लगा दी थी.
इस फैसले से सबसे ज्यादा खुशी तेज गेंदबाजों को मिली है. क्योंकि इससे उनको बॉल साइन करने में काफी मदद मिलेगी. वही बल्लेबाजों के लिए ये बैड न्यूज हैं.
3. अब दूसरी पारी में बदल जाएगी बॉल
आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने नियमों में एक बड़ा बदलाव ये किया है. जिसमें अब मैच की दूसरी पारी में गेंद बदली जा सकती है. इससे गेंदबाजों को ओस से बचने में मदद मिलेगी.
फील्ड अंपायर दूसरी पारी के 10वें ओवर के बाद ये काम कर सकते हैं. हालांकि गेंद के बदलने का फैसला सिर्फ अंपयार ही लेते सकते है. वही इस नियम का उपयोग शाम वाले मैच में ही होगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IPL 2025 New Rules: आईपीएल के 18वें सीजन में ये नियम करवाएंगे फैंस के मजे! गेंदबाजों की भी हो गई बल्ले-बल्ले