डीएनए हिंदी: मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 2023 (The Ashes 2023) के पहले मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है. इस जीत का श्रेय कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) और नाथन लायन (Nathan Lyon) के 9वें विकेट के लिए 55 रनों की अटूट साझेदरी को जाता है. ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में जीत के लिए 281 रन का लक्ष्य मिला. कंगारुओं ने 150 के भीतर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए. यहां से मामला थोड़ा मुश्किल लगने लगा. देखते ही देखते टीम ने 227 के स्कोर पर अपने 8 विकेट गंवा दिए. क्रीज पर कोई भी स्पेलिस्ट बल्लेबाज नहीं था. कप्तान पैट कमिंस का साथ देने के लिए क्रीज पर नाथन लायन आए. उन्होंने कप्तान के साथ अटूट साझेदारी की और इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन ली. इंग्लैड ने पहली पारी में 8 विकेट पर 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बनाए और इंग्लैंड को 7 रन की लीड मिल गई. दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 273 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया ने चौथी पारी में यहां 281 रन के लक्ष्य को हासिल कर इतिहास रच दिया. 

ये भी पढ़ें: Sikandar Raza ने जिम्बाब्वे के लिए जड़ा सबसे तेज वनडे शतक, नीदरलैंड्स को 6 विकेट से रौंदकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत

ऑस्ट्रेलिया को उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े. वार्नर 36 रन बनाकर आउट हुए. मार्नस लाबुशेन 13, स्टीव स्मिथ 6 स्कॉट बोलैंड 20 और ट्रेविस हेड 16 रन बनाकर ज्लदी जल्दी आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया ने 143 के स्कोर अपनी आधी टीम गंवा दी. इसके बाद लगने लगा कि या तो मैच ड्रॉ होगा या ऑस्ट्रेलिया हार जाएगी लेकिन कैमरून ग्रीन के 28 और एलेक्ट कैरी के 20 रन ने कंगारुओं की उम्मीदं को जिंदा रखा. आखिरी में पैट कंमिंस ने बचा हुआ काम नाथन लायन के साथ मिलकर किया. दोनों के बीच 55 रन की अटूट साझेदारी देखने को मिली. 

इंग्लैंड की हार की सबसे बड़ी वजह

ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच के दौरान इंग्लैंड ने कई ऐसे फैसले किए जो हैरान करने वाले थे. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहले ही दिन 393 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी. अगर आखिरी दो बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए 50 प्लस की साझेदारी कर सकते हैं तो इंग्लैंड की टीम तो ऑलराइंडर्स से भरी हुई है. ऐसे में टीम की यह सबसे बड़ी गलती साबित हुई है. इसके अलावा जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में आधी टीम को सिर्फ 143 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया था उसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट न कर पाने का भी खामियाजा भुगतना पड़ा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
the ashes eng vs aus pat cummins and nathan lyon lead australia to win first test against ben stokes team
Short Title
ऑस्ट्रेलिया के टेलएंडर्स ने इंग्लैंड के मुंह से छीनी जीत, एजबेस्टन में चेज दर्ज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
the ashes eng vs aus pat cummins and nathan lyon lead australia to win first test against ben stokes team
Caption

the ashes eng vs aus pat cummins and nathan lyon lead australia to win first test against ben stokes team

Date updated
Date published
Home Title

ऑस्ट्रेलिया के टेलएंडर्स ने इंग्लैंड के मुंह से छीनी जीत, एजबेस्टन में दर्ज हुआ दूसरा सबसे बड़ा रन चेज