डीएनए हिंदी: चीन में होने वाले 19वें एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए भारतीय क्रिकेट मेंस सीनियर टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम की कमान चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) के हाथों में होगी. पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह, कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भी टीम में जगह दी गई है. आईपीएस 2023 में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले शिवम दूबे की टीम में वापसी हुई है तो अर्शदीप सिंह और आवेश भी कमबैक कर रहे हैं. इस टीम में 5 स्टैंडबाय खिलाड़ी भी शामिल हैं. आपको बता दें कि टी20 फॉर्मेट में एशियन गेम्स क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 28 सितंबर से होगी. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को लगा एक और झटका, अपने घर में सिर्फ एक मैच खेलेगी बाबर आजम की टीम

19वें एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा और साई सुदर्शन.

धवन को लगा बड़ा झटका

इससे पहले ऐसी कई मीडिया रिपोर्टस सामने आई थी जिसमें कहा जा रहा था कि बीसीसीआई ने प्लान बी में धवन को शामिल करने पर मन बना लिया है. हालांकि टीम को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि बीसीसीआई पूरी तरह से युवाओं पर भरोसा करने का मन बना चुकी है. इसलिए इस टीम में कई बाहर चल रहे खिलाड़ियों को नहीं चुना गया. हालांकि कई युवाओं को वापसी का मौका जरूर मिला है. 

एशियन गेम्स में पहली बार खेलेगी टीम इंडिया

एशियन गेम्स के क्रिकेट के तीन संस्करणों में भारत ने सिर्फ एक बार भाग लिया है लेकिन कभी मेडल नहीं जीत पाई.  साल 2014 में जब क्रिकेट इसका हिस्सा था तब बीसीसीआई ने टीम भेजने से इनकार कर दिया था. आखिरी बार भारत ने एशियन गेम्स में क्रिकेट में 1998 में हिस्सा लिया था. बीसीसीआई ने एक दूसरे दर्जे की टीम तब इस टूर्नामेंट में भेजी थी, लेकिन भारत को यहां हार का सामना करना पड़ा. एक बार फिर से भारत ने एर दूसरे दर्जे की टीम चुनी है. अब देखना होगा कि ये खिलाड़ी वहां किस तरह का प्रदर्शन करते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
team india squad for 19th asian games cricket tournament ruturaj gaikwad will be captain rinku singh jitesh
Short Title
एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ऋतुराज गायकवाड को मिली कमान, रिंकू सिंह क
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
team india squad for 19th asian games cricket tournament ruturaj gaikwad will be captain rinku singh jitesh
Caption

team india squad for 19th asian games cricket tournament ruturaj gaikwad will be captain rinku singh jitesh 

Date updated
Date published
Home Title

एशियन गेम्स में मेडल की लड़ाई लड़ेंगे रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड संभालेंगे टीम की कमान