डीएनए हिंदी: टेबल टेनिस, बैडमिंटन और ट्रैक एंड फील्ड स्पोर्ट्स में दुनिया को अपना दम दिखाने वाली चीन क्रिकेट (China Cricket Team) में कमाल नहीं कर पा रही है. साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्डकप के लिए एशिया की टीमों के बीच क्वालीफायर्स मुकाबला जारी है. T20 World Cup Asia Qualifier B में चीन की टीम को मलेशिया, म्यांमार, भुटान और थाईलैंड के साथ मुकाबला करना था. चीन की पुरुष टीम ने 26 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. पहले ही मुकाबले में मेजबान मलेशिया के हाथों उन्हें दर्दनाक हार झेलनी पड़ी. पूरी टीम सिर्फ 23 रन पर ढेर हो गई. एक गेंदबाज ने 7 विकेट चटका दिए. 4.5 ओवर में मलेशिया ने लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया. 

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के 'Bazball' पर भारी पड़ रहा ऑस्ट्रेलिया का क्लास, पांचवां टेस्ट जीतने से इतने रन दूर

अब ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला चीन का म्यांमार (China vs Myanmar) से होगा. इस मैच में चीन से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. क्योंकि पहले मुकाबले में 23 रन पर ढेर होने वाली चीन दूसरे मुकाबले में 26 रन बनाने में सफल रही थी. हालांकि थाईलैंड ने 4.1 ओवर में ही 27 रन बनाकर मैच जीत लिया था. तीसरे मुकाबले में चीन का सामना भुटान से हुआ. धरती का सबसे गरीब देश का टैग हासिल करने वाले इस देश के खिलाफ भी चीन का खराब प्रदर्शन जारी रही. 

तीन मैच में 100 रन भी नहीं बना सकी है चीन

भुटान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 161 रन बनाए. भुटान के दोनों ओपनर्स ने अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद बारिश शुरू हो गई और जब रुकी तो चीन को 17 ओवर में 144 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया. चीम के सलामी बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके और पूरी टीम 48 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. पहले मुकाबले में 23 रन पर सिमटने वाली चीन ने दूसरे मुकाबले में 26 और तीसरे मुकाबले में 48 रन बनाए. ऐसे में उम्मीद है कि क्रिकेट में चीन अपने तीन मैच के अनुभव के साथ चौथे मैच में कुछ को अच्छा करना चाहेगी. 

म्यांमार से होगी कांटे की टक्कर

दूसरी ओर उनके सामने म्यांमार की टीम है, जिसका हाल कुछ कुछ चीन की तरह ही है. दोनों टीमों को अभी तक एक भी मैच में जीत नहीं मिली है, दोनों ने अब तक तीन तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों ही गंवाए हैं. मलेशिया तीनों मैच जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर है. थाईलैंड दूसरे और भुटान तीसरे स्थान पर है. म्यांमार का हाल चीन से तो बेहतर है लेकिन इतना भी अच्छा नहीं है कि उसे इस मुकाबले का दावेदार मान लिया जाए. ऐसे में दोनों सबसे कमजोर टीमों को बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
t20 world cup asia qualifiers CHN vs MMR China mens Cricket team will face myanmar in last group match
Short Title
3 मैच में पूरी चीन की टीम मिलकर भी नहीं बना सकी 100 रन, म्यांमार के खिलाफ खेलेगी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
t20 world cup asia qualifiers china will face myanmar in last match of group stage china mens cricket team
Caption

t20 world cup asia qualifiers china will face myanmar in last match of group stage china mens cricket team

Date updated
Date published
Home Title

3 मैच में पूरी चीन की टीम मिलकर भी नहीं बना सकी 100 रन, म्यांमार से होगी कांटे की टक्कर