डीएनए हिंदी: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 44 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सभी खिलाड़ियों की तारीफ की और खास तौर पर रिंकू सिंह को मैच विनर बतया. रिंकू लगातार दूसरे मैच में नाबाद रहे हैं और सिर्फ 9 गेंद में उन्होंने तूफानी 31 रन बना डाले. पिछले मैच में भी इस युवा खिलाड़ी ने तूफानी पारी खेली थी. आखिरी ओवर में रिंकू के तेजी से बनाए रनों ने भारतीय टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है. कैप्टन सूर्या ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वह मैच विनर खिलाड़ी है. सबसे अच्छी बात है कि उसने पिछले मैच में काफी धैर्य के साथ खेला था और इस मैच में भी टेंपरामेंट बरकरार रखा.

सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की जीत के बाद रिंकू के साथ-साथ सभी खिलाड़ियों की तारीफ की और कहा कि युवाओं ने अपनी भूमिका को अच्छी तरह से समझा है और इसलिए मुझ पर दबाव नहीं बना. उन्होंने कहा, 'मेरे प्लेयर्स मुझ पर ज्यादा दबाव नहीं डाल रहे हैं. मैंने उनसे पहले ही कहा था, पहले बल्लेबाजी के लिए तैयार रहो और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बैटिंग की.' रिंकू सिंह की तारीफ करते हुए सूर्या ने कहा कि जब पिछले मैच में रिंकू बैटिंग करने आया था तो उसने काफी धैर्य दिखाया था. इस मुकाबले में भी उसने शानदार परफॉर्म किया है. उसको खेलते देखने में काफी मजा आया. 

यह भी पढ़ें:  तिरुवनंतपुरम में युवाओं दिखाया कंगारुओं को तेवर, 44 रन से रौंद डाला

भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने की कंगारुओं की कुटाई 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान के साथ 235 रन बनाए जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 25 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली थी. ऋतुराज गायकवाड़ ने 43 गेंदों में 58 रन और ईशान किशन ने 52 रनों की पारी खेली. आखिरी में रिंकू सिंह की 9 गेंदों में 31 रनों की पारी से भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयबा रही. इसके बाद गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया.

रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने लिए 3-3 विकेट 
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में 191 रन ही बना पाई थी. स्टीव स्मिथ और मैथ्यू शॉर्ट 19-19 रन बनाकर आउट हुए. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन मार्कस स्टोइनिस ने बनाए. उन्होंने 45 रनों की पारी खेली. रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रिंकू सिंह ने फिर खेली तूफानी पारी, 9 गेंदों में कर दी चौके-छक्कों की बरसात

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
suryakumar yadav praises rinku singh calls him star after india defeat australia ind vs aus 2nd t20
Short Title
भारत की जीत से सूर्यकुमार यादव हैं खुश, रिंकू सिंह को बताया मैच विनर  
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rinku Singh
Caption

Rinku Singh

Date updated
Date published
Home Title

सूर्यकुमार यादव ने जीत का क्रेडिट दिया टीम को, रिंकू सिंह पर कही ये बात

 

Word Count
494