आईपीएल 2025 के 11वें मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से करारी शिकास्त दी. जिसमें सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 9 गेंदों पर 27 रनों की धमाकेदार पारी देखने को मिली. लेकिन इसी के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने इतिहास रच दिया.
उन्होंने ऐसा काम किया है. जो उनसे पहले सिर्फ 4 भारतीय बल्लेबाज ही कर पाए हैं. जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और सुरेश रैना का नाम शामिल हैं. आइए जानें इस लिस्ट में सूर्या का नाम शामिल हुआ है.
विराट-रोहित की लिस्ट में शामिल हुआ नाम
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (12976) है. वही रोहित शर्मा (11851), शिखर धवन (9797) और सुरेश रैना (8654) का नाम इस लिस्ट में शामिल हैं.
Most runs by an Indian player in T20s
— CricTracker (@Cricketracker) March 31, 2025
12976 - Virat Kohli (134.21 SR)
11851 - Rohit Sharma (134.70 SR)
9797 - Shikhar Dhawan (125.34 SR)
8654 - Suresh Raina (137.45 SR)
8007 - Suryakumar Yadav (152.28 SR) #IPL2025 pic.twitter.com/grueaG91v4
सूर्यकुमार यादव टी20 प्रारुप में 8 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने 288 पारियों में 34.22 की औसत और 152.3 की स्ट्राइक रेट से 8007 रन बनाए हैं. जिसमें 54 अर्द्धशतक और छह शतक शामिल हैं. स्काई का टी20 में 8000 रन के साथ सभी पाँच भारतीय बल्लेबाजों में सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट है.
सिर्फ इतने ओवर में जीत लिया मैच
मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से मात देकर मैच अपने नाम कर लिया. जिसमें अश्विनी कुमार और रयान रिकेल्टन ने अहम भूमिका निभाई.
केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 16.2 ओवर में 116 रन पर ढेर हो गई. जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने मात्र12.5 ओवर में 2 विकेट खोकर आईपीएल 2025 में पहली जीत दर्ज कर ली.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

MI VS KKR: सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, विराट-रोहित की लिस्ट में हुए शामिल; ऐसा करने वाले बने 5वें भारतीय