चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलकर साउथ अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. मगर इनसबके बीच साउथ अफ्रीका के एक ऑलराउंडर की बल्ले-बल्ले हो गई.
उसको पहली बार आईपीएल में खेलना का मौका मिल गया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. वही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को राजस्थान के खिलाफ खेलेगी.
वियान मुल्डर की हुई आईपीएल में एंट्री
साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर को पहली बार आईपीएल में शामिल किया गया है. उनपर ऑक्शन में किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया था.
Welcome onboard 🧡
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 6, 2025
The all-rounder from 🇿🇦 is now a RISER 🔥#PlayWithFire pic.twitter.com/we4AfNuExc
मगर वो इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रायडन कार्स की जगह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बन गए हैं. इसकी घोषणा कर दी गई है.
चैंपियंस ट्रॉफी में किया था शानदार प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर ने चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसका फल उनको मिल गया है. मुल्डर ने आईसीसी टूर्नामेंट में 3 मुकाबले खेल थे. जिसमें उनके नाम 6 विकेट रहे.
वही वो बल्लेबाजी से भी अपनी टीम को योगदान दे सकते हैं. जिसकी वजह से उनको सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कार्स की जगह शामिल किया है.
कैसा रहा है इंटरनेशनल करियर में रिकॉर्ड
वियान मुल्डर साउथ अफ्रीका के लिए 3 प्रारुप में डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने 18 टेस्ट, 25 वनडे और 11 टी20 मैच खेले हैं.
जिसमें उनके नाम कुल मिलाकर 970 रन है. इसके अलावा मुल्डर ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 60 विकेट भी झटके हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IPL 2025: SRH की टीम में हुई साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर की एंट्री, आईपीएल में पहली बार मचाएगा धमाल