चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलकर साउथ अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई.  मगर इनसबके बीच साउथ अफ्रीका के एक ऑलराउंडर की बल्ले-बल्ले हो गई. 

उसको पहली बार आईपीएल में खेलना का मौका मिल गया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. वही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को राजस्थान के खिलाफ खेलेगी. 

वियान मुल्डर की हुई आईपीएल में एंट्री

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर को पहली बार आईपीएल में शामिल किया गया है. उनपर ऑक्शन में किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया था.

मगर वो इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रायडन कार्स की जगह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बन गए हैं. इसकी घोषणा कर दी गई है. 

चैंपियंस ट्रॉफी में किया था शानदार प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर ने चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसका फल उनको मिल गया है. मुल्डर ने आईसीसी टूर्नामेंट में 3 मुकाबले खेल थे. जिसमें उनके नाम 6 विकेट रहे.

वही वो बल्लेबाजी से भी अपनी टीम को योगदान दे सकते हैं. जिसकी वजह से उनको सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कार्स की जगह शामिल किया है.

कैसा रहा है इंटरनेशनल करियर में रिकॉर्ड 

वियान मुल्डर साउथ अफ्रीका के लिए 3 प्रारुप में डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने 18 टेस्ट, 25 वनडे और 11 टी20 मैच खेले हैं.

जिसमें उनके नाम कुल मिलाकर 970 रन है. इसके अलावा मुल्डर ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 60 विकेट भी झटके हैं. 

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Sunrisers Hyderabad pick Wiaan Mulder as replacement for injured Brydon Carse.
Short Title
SRH की टीम में हुई साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर की एंट्री,  IPL में पहली बार मचाएगा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Wiaan Mulder
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025: SRH की टीम में हुई साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर की एंट्री,  आईपीएल में पहली बार मचाएगा धमाल

Word Count
310
Author Type
Author
SNIPS Summary
साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर को पहली बार आईपीएल में जगह मिल गई है. उनको सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने साथ जोड़ा है.