भारत और पाकिस्तान के बीच हालातों को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया था. लेकिन जब हालात सही हुए तो बीसीसीआई ने उसे दोबारा शुरू करने का फैसला कर लिया है, जिसके मैच 17 मई से खेले जाएंगे. इस बीच पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई ने एक डिमांड कर दी है. उन्होंने बीसीसीआई से आईपीएल 2025 के दौरान डीजे और डांस बंद करने को कहा है. आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा है.
गावस्कर ने बीसीसीआई से की खास डिमांड
स्पोर्ट्स टुडे पर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, "मैं वास्तव में जो देखना चाहता हूं, वो पिछले कुछ मैच हैं. हमने लगभग 60 गेम या उसके आसपास खेले हैं. मुझे लगता है कि ये पिछले 15 या 16 गेम हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि जो कुछ हुआ है और कुछ परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं चाहूंगा कि कोई संगीत न हो और डीजे को भी बंद कर दिया जाए."
उन्होंने आगे कहा, "ऐसा कुछ भी न हो. वहां बस खेल खेला जाना चाहिए. भीड़ को आने दिए. लेकिन नाच-गाने न हो. कुछ भी न हों. सिर्फ क्रिकेट हो. उन परिवारों का सम्मान करने का ये एक अच्छा तरीका होगा, जिन लोगों ने अपनी फैमिली के लोगों को खो दिया है.
आईपीएल स्थगित को लेकर कही थी ये बात
गावस्कर ने कहा, "निलंबन अचानक हुआ और बिल्कुल सही भी हुआ. क्योंकि उस समय शत्रुता के कारण खेल के लिए कोई जगह नहीं थी. लेकिन अब जब युद्धविराम हो गया है, तो मुझे लगता है कि टूर्नामेंट फिर से शुरू होगा."
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sunil Gavaskar
IPL में नहीं हों डीजे और चीयरलीडर्स, Sunil Gavaskar ने क्यों कहा ऐसा