डीएनए हिंदी: पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर मौजूदा टीम इंडिया की तैयारियों और रोहित शर्मा की कप्तानी से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. एक अंग्रेजी  अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों, कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि खुद को सबसे फिट कहने वाली टीम के खिलाड़ी वर्क लोड और तनाव की बातें करते हैं. उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी निराशा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मुझे उनसे ज्यादा उम्मीद थी लेकिन विदेशी दौरों पर टीम उनके नेतृत्व में बड़ी सफलता हासिल नहीं कर सकी है. गावस्कर ने कहा कि कप्तान और कोच को स्पष्ट करना चाहिए कि इस साल होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर वह कितना तैयार हैं और उनकी आगे की रणनीति क्या है.

प्रैक्टिस के लिए समय नहीं मिलने के दावे पर किया पलटवार
डब्ल्यूटीसी हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा था कि हमें तैयारियों के लिए पूरा समय नहीं मिला. ऐसी प्रतियोगिता की तैयारी के लिए हमें कम से कम 20-25 दिन चाहिए. सुनील गावस्कर ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि वेस्टइंडीज में कया प्रैक्टिस कर रही है टी? 20-25 दिन की तैयारियों की बात क्यों कही जा रही है. अगर टीम 15 दिन पहले पहुंच रही है तो कम से कम दो वॉर्म अप मैच खेलने चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है लेकिन युवाओं को खेलने का मौका मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका और नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों ने कहा नमस्ते इंडिया, वीडियो देख मुस्कुराए बिना नहीं रह सकेंगे

बीसीसीआई की भी उड़ाई धज्जियां, रोहित शर्मा पर उठाए सवाल
34 टेस्ट शतक लगा चुके महान खिलाड़ी ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. भारतीय टीम टी20 फॉर्मेट में भी असफल रही है. क्या कोच और कप्तान से इस प्रदर्शन को लेकर बोर्ड ने कोई समीक्षा की. उन्होंने यह भी कहा कि भारत में जीतना एक बात है लेकिन विदेशों में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन औसत ही कहा जा सकता है. हम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बुरी तरह से फेल साबित हुए.

बीसीसीआई की भी उड़ाई धज्जियां, रोहित शर्मा पर उठाए सवाल
34 टेस्ट शतक लगा चुके महान खिलाड़ी ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. भारतीय टीम टी20 फॉर्मेट में भी असफल रही है. क्या कोच और कप्तान से इस प्रदर्शन को लेकर बोर्ड ने कोई समीक्षा की. उन्होंने यह भी कहा कि भारत में जीतना एक बात है लेकिन विदेशों में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन औसत ही कहा जा सकता है. हम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बुरी तरह से फेल साबित हुए.

यह भी पढ़ें: युवराज ने जिसके ओवर में मचाई थी तबाही उसने खा लिया डेविड वॉर्नर का करियर, टीम में वापसी के सारे रास्ते बंद  

WTC Final में टीम के प्रदर्शन पर लगाई लताड़ 
उन्होंने कहा कि कोच और कप्तान से इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन पर सवाल पूछने चाहिए थे. ट्रेविस हेड की कमजोरी जानने के बाद भी उनके खिलाफ बाउंसर का इस्तेमाल तब हुआ जब वह 80 रन बना चुके थे. क्या चयनकर्ताओं और बोर्ड ने कप्तान से सवाल पूछे कि हमने टॉस जीतने के बाद फील्डिंग क्यों चुना. ऐसा लग रहा है कि गावस्कर टीम के प्रदर्शन से नाखुश हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
Sunil Gavaskar Attack At ROHit sharma rahul dravdi and Senior Indian players ahead ind vs wi 1st test 
Short Title
Sunil Gavaskar का फूटा गुस्सा, रोहित शर्मा से लेकर राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई की
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sunil Gavaskar Slams Rohit Sharma
Caption

Sunil Gavaskar Slams Rohit Sharma

Date updated
Date published
Home Title

Sunil Gavaskar का फूटा गुस्सा, रोहित शर्मा से लेकर राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई की लगा दी क्लास