सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 55वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. एसआरएच प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. वही डीसी प्लेऑफ करने की रेस में बने रहने के लिए मैच जीतने की कोशिश में होगी. हैदराबाद को 10 मैच में सिर्फ 3 मुकाबले में जीत मिली है. वही 7 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है.
वही दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत आईपीएल 2025 में काफी अच्छी हुई थी. मगर पिछले 6 मुकाबले में डीसी को सिर्फ 2 मैच में जीत मिली है. जिसकी वजह से अकंतालिका में दिल्ली 5वें नंबर पर खिसक गई. ऐसे में ऐसे में वो हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतकर प्लेऑफ में क्वालिफाई करने नजदीक पहुंचना चाहेगी. मगर फैंस जानना चाहते हैं कि इस मैच के दौरान हैदराबाद के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
जानें हैदराबाद के मौसम का हाल
हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मैच 5 मई को 7.30 बजे राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार इस मैच के दौरान फैंस को गर्मी सता सकती हैं.
क्योंकि इस दिन अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. वही अच्छी खबर ये है कि सोमवार को बारिश खेल में खलल नहीं डालेगी.
यहां भी खबर पढ़े - विराट कोहली ने अवनीत कौर की कौन-सी तस्वीरों पर किया लाइक, जिसके लिए देनी पड़ी सफाई; देखें PHOTOS
एसआरएच और डीसी का फुल स्क्वाड
सनराइजर्स हैदराबाद टीम: हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस(कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, इशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्से, कामिंडु मेंडिस, जीशान अंसारी, अथर्व तायदे, सचिन बेबी, अनिकेत वर्मा
दिल्ली कैपिटल्स टीम: करुण नायर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, डोनोवन फरेरा, केएल राहुल, अक्षर पटेल(कप्तान), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, अजय जादव मंडल, विप्रज निगम, मनवंत कुमार एल, , हैरी ब्रूक, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, टी नटराजन, मुकेश कुमार
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

एसआरएच-डीसी मैच में सताएगी गर्मी या बारिश बिगाड़ेगी खेल! जानें हैदराबाद के मौसम का हाल