आईपीएल 2025 के रिवाइज्ड शेड्यूल का ऐलान हो गया है. अब लीग 17 मई से 3 जून तक खेली जानी है. लेकिन इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन की मुश्किले काफी बढ़ गई हैं. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी जून की शुरुआत में खेला जाएगा, जिसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में हैं और काव्या ने एसआरएच का कप्तान भी कमिंस को बनाया है. ऐसे में वो अपनी टीम के लिए आईपीएल छोड़ सकते हैं, जिससे काव्या मारन की मु्श्किलें बढ़ सकती हैं.
काव्या मारन को लग सकता है डबल झटका
सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कमाल पैट कमिंस के हाथों में हैं. इस बार टीम ने इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. पैट कमिंस के अलाना ट्रेविस हेड भी इसी टीम में मौजूद हैं और दोनों ही खिलाड़ी एसआरएच के लिए अहम प्लेयर्स हैं. ऐसे में कमिंस और हेड दोनों ही डब्ल्यूटीसी फाइनल के स्क्वाड का हिस्सा है. इसी वजह से अब इन दोनों खिलाड़ियों के खेलने पर संदेह बन गया है, जिससे काव्या मारन की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. क्योंकि टीम का कप्तान ही टीम से बाहर हो सकता है. आईपीएल 2025 में एसआरएच इकलौती टीम है, जिसने विदेशी कप्तान बनाया हुआ है.
ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने आईपीएल को लेकर कही ये बात
टीम की घोषणा के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा बयान भी दिया है. उन्होंने कहा, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के व्यक्तिगत निर्णय में उनका समर्थन करेगा कि वो भारत लौटना चाहते हैं या नहीं. टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी पर काम करेंगे, जो बचे हुए आईपीएल मैचों में खेलना चाहते हैं. हम सुरक्षा व्यवस्था और संरक्षा के संबंध में आस्ट्रेलियाई सरकार और BCCI के साथ संपर्क बनाए हुए हैं."
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, स्कॉट बोलैंड, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और बीयू वेबस्टर.
ट्रेवलिंग रिजर्व- ब्रेंडन डोगेट.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IPL 2025, Kavya Maran
IPL 2025 से पहले SRH मालकिन काव्या मारन की बढ़ी मुश्किलें, ऑस्ट्रेलियन कप्तान बनाना पड़ेगा महंगा; कमिंस-हेड के खेलने पर संदेह