टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. लेकिन इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद बीसीसीआई को इस सीरीज के लिए अब नया कप्तान भी देखना होगा, जो लंबे समय तक टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी कर सकें. इस बीच पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने रोहित के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है. आइए जानते हैं कि दादा ने क्या कुछ कहा है. 

गांगुली ने रोहित को लेकर दिया बड़ा बयान

इंडिया टुडे के अनुसार, सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को लेकर कहा, "रिटायरमेंट एक व्यक्तिगत फैसला होगा है. मैं मानता हूं कि उन्होंने रिटायरनेंट बिल्कुल सही समय पर लिया है. उन्होंने भारत के लिए खूब क्रिकेट खेला है. मैं उन्हें आने वाले समय के सभी प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं देता हूं."

उन्होंने आगे कहा, "मेरे लिए ये चौंकाने वाली बात नहीं थी. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप और फिर चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. उनका करियर शानदार रहा है, जिसके लिए उन्हें खुद पर गर्व होना चाहिए. बता दें कि सौरव ने ये भी कहा था कि रोहित शर्मा एक अच्छे लीडर है और तभी उन्हें कप्तानी भी मिली." 

काफी अच्छा रहा रोहित का कप्तानी रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए काफी अच्छी कप्तानी की है. उन्होंने 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला और फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ का फाइनल खेला. हालांकि दोनों फाइनल में टीम को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन उसके बाद उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला और टीम को जीत मिली. वहीं उसके बाद रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला और जीत दर्ज की. टेस्ट से संन्यास लेने के बाद अब वो वनडे क्रिकेट पर फोकस करेंगे और 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी करने वाले हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Sourav ganguly on Rohit sharma test retirement before india vs England test series know what he said
Short Title
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rohit Sharma Retirement
Caption

Rohit Sharma Retirement

Date updated
Date published
Home Title

रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान, 'दादा' ने कही चौंकाने वाली बात

Word Count
336
Author Type
Author
SNIPS Summary
Rohit Sharma Retirement: सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. यहां जानिए दादा ने क्या कहा है.