भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को फैंस ने अबतक सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर जलवा मचाते हुए देखा है. लेकिन वो जल्द ही नीरज पांडे की एक वेब सीरीज में डेब्यू करने वाले हैं. जो उनके फिल्मी करियर की पहली वेब सीरीज होगी.
सोशल मीडिया पर नेटफिलिक्स ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें सौरव गांगुली पुलिस इंस्पेक्टर रोल में दिखाई दे रहे हैं. जिसे देबात्मा मंडल और तुषार कांति रे साथ में मिलकर डायरेक्ट कर रहे हैं.
सौरव गांगुली ने शेयर किया है वीडियो
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को वीडियो में एक ईमानदार और एंग्री पुलिस ऑफिसर का रोल देने के लिए कहते हैं. दादा जिसके बाद पुलिस यूनिफॉर्म में नजर भी आते हैं. उनको डायरेक्टर जेल में बंद एक गुंडे की पिटाई करने सीन देते हैं.
The Bengal Tiger meets The Bengal Chapter 🔥
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) March 17, 2025
Watch Khakee: The Bengal Chapter, out 20 March, only on Netflix. #KhakeeTheBengalChapterOnNetflix pic.twitter.com/OnrrWtHE9b
जिसमें वो क्रिकेटिंग शॉट की तरह गुंडे की पिटाई करते हैं. जिसके बाद सौरव को एक 8 सेकंड का एक वीडियो दिखाते हैं. जिसमें खाकी द बंगाल का टीजर दिखाई देता है.
जिसमें जीत मदनानी, प्रोसेनजीत चटर्जी, परमब्रत चटर्जी और चित्रांगदा सिंह की लीड रोल में हैं. आखिर में सौरव कहते हैं कि ये तो नहीं हो पाएगा. मेरे लिए कोई और रोल है क्या? इसपर डायरेक्टर बोलते हैं कि शो की मार्केटिंग करोगे क्या? दादा का जवाब रहता है हां.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

क्रिकेट ग्राउंड नहीं, अब ओटीटी पर दिखेंगे बंगाल टाइगर सौरव गांगुली, 20 मार्च को रिलीज हो रही डेब्यू वेब सीरीज