डीएनए हिंदी: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गॉल में चल रहे टस्ट मैच (SL Vs Pak) में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 23 साल की उम्र में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही यरह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए. अब तक यह कारनामा पाकिस्तान के दो ही खिलाड़ियों ने किया था. पाकिस्तान के लिए सबसे कम उम्र में 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड वसीम अकरम के नाम है. चोट की वजह से शाहीन पिछले कुछ वक्त से टेस्ट नहीं खेल रहे थे लेकिन वनडे और टी20 क्रिकेट में उन्होंने अच्छी वापसी की थी. मैच की बात करें तो 23.3 ओवर तक इस पेसर ने श्रीलंका के 3 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है.
वसीम अकरम के क्लब में शामिल हुए अफरीदी
शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले 18वें गेंदबाज़ बन गए हैं. उनसे पहले 17 और गेंदबाजों ने यह माइलस्टोन छुआ है. पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान वसीम अकरम के नाम. उन्होंने अपने करियर में 414 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था. अफरीदी को पाकिस्तानी फैंस वसीम अकरम के उत्तराधिकारी के तौर पर भी देखते हैं. हालांकि उसके लिए उन्हें अभी काफी मेहनत करनी होगी.
यह भी पढ़ें: पुजारा, सूर्या, सरफराज का फ्लॉप शो, साउथ जोन बनी Duleep Trophy 2023 की चैंपियन
ऐसा रहा है शाहीन अफरीदी का करियर
शाहीन अफरीदी ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू अप्रैल, 2018 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ कराची में किया था. अपनी पेस और विकेट टेकिंग क्षमता की वजह से वह शुरुआती कुछ मैचों के बाद ही नई पेस सनसनी के तौर पर उभरे थे. अब तक अपने करियर में 26 टेस्ट, 36 वनडे और 52 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 24.86 की औसत से 102 विकेट, वनडे में 23.94 की औसत से 70 और टी20 इंटरनेशनल में 22.73 की औसत से 64 विकेट अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़ें: RCB पर फूटा युजवेंद्र चहल का गुस्सा, 'मैंने 8 साल दिए और बिना बताए बाहर कर दिया'
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के लिए बड़ी उम्मीद
इस साल वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होने वाला है. पाकिस्तान की टीम ने अब तक मैच खेलने के लिए भारत आने की पुष्टि नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी औपचारिक अनुमति मिल जाएगी. पाकिस्तान का मजबूत पक्ष हमेशा ही गेंदबाजी को माना जाता है और शाहीन अफरीदी टीम के मुख्य गेंदबाज हैं. वर्ल्ड कप 2023 में उन्हें भारत के खिलाफ पाकिस्तान सबसे बड़े हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने की योजना अभी से बना रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
SL Vs Pak: शाहीन अफरीदी ने छुआ यह मुकाम, वसीम अकरम के खास क्लब में हुए शामिल