डीएनए हिंदी: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अब 100 से भी कम दिन बचे हैं और ऐसे समय में पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ओपनिंग जोड़ी बदलने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि शुभमन गिल और रोहित शर्मा को ओपनिंग नहीं करनी चाहिए. दरअसल इसके पीछे उन्होंने एक तर्क दिया है कि ओपनिंग जोड़ी की सफलता के लिए अच्छा विकल्प होगा कि लेफ्ट और राइट हैंड का कॉम्बिनेशन हो लेकिन दोनों में से कोई भी लेफ्टी नहीं है. ओपनिंग जोड़ी में दाएं-बाएं हाथ के कॉम्बिनेशन की बात कई और एक्सपर्ट भी कर चुके हैं.
रवि शास्त्री ने कहा, 'लेफ्ट हैंडर्स के दम पर जीते 2011 वर्ल्ड कप'
रवि शास्त्री ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर आप 2011 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की सफलता में बाएं हाथ के बल्लेबाजों का खास योगदान रहा है. शास्त्री ने कहा, 'आप 2011 की सफलता की बात करें तो उस टीम में बाएं हाथ के गौतम गंभीर थे, युवराज सिंह थे और सुरेश रैना भी. 1974 की टीम देखिए तो एल्विन कालीचरण, रॉय फ्रेडरिक, क्लाइव लॉयड थे. 1984 की टीम ऐसी ही थी जिसमें बाएं हाथ का कोई बल्लेबाज नहीं था.' हालांकि वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो केएल राहुल भी वापसी कर सकते हैं. ऐसे में देखना होगा कि केएल की जगह पर शुभमन गिल ही ओपनिंग करते हैं.
यह भी पढ़ें: Duleep Trophy 2023: बीसीसीआई का अहम फैसला, इस बड़े टूर्नामेंट का नहीं होगा लाइव प्रसारण
5 अक्टूबर से होगा वर्ल्ड कप का आगाज
वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. फैंस अभी से वर्ल्ड कप का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इस बार वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होने वाला है. पिछली बार 2011 में भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने ट्रॉफी जीती थी. अब रोहित शर्मा के नेतृत्व में फैंस को ऐसे ही करिश्मे की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: चलते मैच में मैदान पर पहुंचा प्रोटेस्टर, Jonny Bairstow ने उठाकर सीधे भेजा मैदान के बाहर, देखें वीडियो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रवि शास्त्री को नहीं है कप्तान रोहित शर्मा और प्रिंस शुभमन गिल पर भरोसा, दी यह हैरान करने वाली सलाह